28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में बारिश ने तोडा 24 साल का रेकॉर्ड, ज्यादातर बांधों की चल रही ऊपरा 

इंद्रदेव ने इस बार जिले पर जमकर मेहर बरसाई है। इसे चलते बारिश ने पिछले 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

ग्राम जोधावास में बारिश के बाद रूपारेल नदी

इंद्रदेव ने इस बार जिले पर जमकर मेहर बरसाई है। इसे चलते बारिश ने पिछले 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक जिले में 901 मिमी बारिश हुई है। इससे पहले 2008 में 847 मिमी और 2003 में 816 मिमी पानी बरसा था। अभी बारिश का दौर चल रहा है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बरसात नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

जिले की औसत बारिश 555 मिमी है और एक जून से अब तक जिले में 901 मिमी पानी बरसा चुका है। छोटे-बड़े बांधों की संख्या 129 है। इसमें सिंचाई विभाग के 22 में से 13 बांधों में पानी की आवक हुई है। सिलीसेढ़ और मानसरोवर बांध में पिछले 20 दिनों से चादर चल रही है। सिलीसेढ़ का पानी लगातार अलवर की लाइफ लाइन जयसमंद बांध में पहुंच रहा है। हालांकि जितनी बारिश हुई, उससे जयसमंद बांध भी भरा जा सकता था, लेकिन रास्ते की रुकावट नहीं हट पाईं।

अब तक 8192 मिमी पानी बरसा

अलवर में अब तक कुल 8192 मिमी पानी बरसा है। सबसे ज्यादा बारिश 1086 मिमी बहादुरपुर, राजगढ़ में 1028, थानागाजी में 1086 मिमी हुई है। अलवर शहर में 846, रामगढ़ में 909, लक्ष्मणगढ़ 784, कठूमर 954, मालाखेड़ा 921 और गोविंदगढ़ में 809 मिमी बारिश दर्ज हुई है।