11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान की इस महिला सरपंच ने बदली गांवों की तस्वीर, CM भजनलाल भी कर चुके हैं सम्मानित

Sarpanch Seema Meena: भजेड़ा पंचायत में सबसे कम उम्र की महिला सरपंच सीमा मीना ने अपने साढ़े साल के पंचायती कार्यकाल में पंचायत मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी गांवों की बदहाल सूरत को बदल दिया है।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Santosh Trivedi

May 29, 2025

rajasthan sarpanch seema meena

Photo- Patrika

Sarpanch Seema Meena: राजस्थान के अलवर जिले की भजेड़ा ग्राम पंचायत इन दिनों प्रदेश की ग्राम पंचायतों के लिए मिसाल कायम कर रही है। भजेड़ा पंचायत में सबसे कम उम्र की महिला सरपंच सीमा मीना ने अपने साढ़े साल के पंचायती कार्यकाल में पंचायत मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी गांवों की बदहाल सूरत को बदल दिया है।

अक्टूबर 2020 को पहली बार सरपंच निर्वाचित हुई सीमा मीना ने अपने कार्यकाल में विकास की नई इबारत लिख दी। उन्होंने ग्राम पंचायत में शहर की तर्ज पर अनेक विकास कार्य करवाए। विकास कार्यों की बदौलत महिला सरपंच ने राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के लिए एक मिसाल पेश की है।

बदलने लगी गांवों की तस्वीर

सरपंच सीमा मीना ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में 6 गांव आते हैं। जिनमें कंडोली, भांखरी, गोविंदपुरा, इंद्रपुरा, चीतोस और भजेड़ा गांव है। इन गांवों में पहले बिजली, पानी की समस्या थी। सड़कें भी कहीं-कहीं थी। लेकिन, अब गांवों की तस्वीर बदलने लगी है। जलजीवन मिशन के तहत गांवों में पानी की सुविधा मिल रही है। वहीं, चहूं ओर सड़कें बनने से ग्रामीणों की राह आसान हो गई है।

गांवों में सीसीसीटी कैमरे, चौपाल पर रंग-बिरंगे फव्वारे

पूरे विधानसभा क्षेत्र में भजेड़ा एक ऐसी ग्राम पंचायत है, जहां पर ग्रामीण महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए रोड लाइट व हाई मास्क लाइट लगवाई गई है। साथ ही गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैै। ग्राम पंचायत में सौंदर्यकरण का भी विशेष ध्यान रखा गया है। गांव की चौपाल पर रंग-बिरंगे फव्वारे लगवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पंचायत चुनावों में अभी और हो सकती है देरी, जानें अब क्या फंसा है पेंच

पेयजल पर भी विशेष ध्यान

ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को देखते हुए नए एनीकटों का निर्माण किया गया और पुराने एनीकटों का जीर्णोद्धार करवा गया। ग्राम पंचायत के सभी गांवों में पानी की टंकियां बनाई गई। प्रत्येक गांव में सरकारी बोरिंग कटवाए गए। गांवों में जल जीवन मिशन योजना चालू करवाई गई।

ये विकास कार्य भी हुए

राजगढ़ पंचायत समिति की भजेड़ा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर सरपंच सीमा मीना लगातार प्रयासरत है। उनके प्रयासों से पंचायत में केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत करवाया गया। पंचायत की पहाड़ियों पर नगर वन स्वीकृत करवाया गया। सरकारी स्कूल में ओपन जिम खुलवाई गई।

स्कूलों में शौचालय निर्माण और गांव में जगह-जगह सुलभ शौचालय बनवाए गए। ग्राम पंचायत में बंद रास्तों को सुचारू रूप से चालू किया गया। ग्राम पंचायत में रोड लाइट, हाई मास लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। एक गांव से दूसरे गांव को सीसी सड़क व डामरीकरण सड़क से जोड़ा गया।

सीएम भी कर चुके सरपंच का सम्मान

अलवर जिले की भजेड़ा ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाए गए हैं। इसके लिए पिछले साल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी राज्य स्तर पर सरपंच सीमा मीना को सम्मानित कर चुके है। वहीं, अलवर जिले में वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी गांव में विकास कार्य के लिए सरपंच को सम्मानित कर चुके है।

आदर्श ग्राम पंचायत बनाना ही लक्ष्य

पॉलिटिक्ल सांइस और लिटरेचर हिंदी से एमए तक पढ़ाई करने वाली सीमा मीना बताती है कि जब वो साल 2020 में पहली बार सरपंच बनीं, तब उनकी उम्र 28 साल थी। वो यही चाहती थी कि उनकी ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत में शामिल किया जाए। इसके लिए वो निरंतर ग्रामीणों की सेवा में लगी हुई है। वे ग्राम पंचायत को मिलने वाले हर फंड से गांवों में विकास करवा रही है। वे आगे भी विकास की रफ्तार को कम नहीं होने देंगी।

यह भी पढ़ें : जोधपुर के इस गांव की ‘यंग महिला सरपंच’ ने कर दिखाया ऐसा कमाल, हर जगह हो रही चर्चा