6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव: 25 साल पुराना रिवाज बदलेगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले-भाजपा ने दलितों को कुचला, कांग्रेस ने जोड़ा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को पूर्वी राजस्थान के दौरे पर रहे। उन्होंने भरतपुर और अलवर जिले में जनसभाएं की।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nupur Sharma

Nov 19, 2023

mallikarjun_kharge.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को पूर्वी राजस्थान के दौरे पर रहे। उन्होंने भरतपुर और अलवर जिले में जनसभाएं की। खरगे ने दलितों के अधिकार की बात कही, वहीं भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर गए विधायक गिर्राज मलिंगा के दलित अधिकारी के साथ मारपीट का मामला भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को आपस में लड़ाने और गरीब व दलित को कुचलने का कार्य करती है। जबकि कांग्रेस लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार बनने को लेकर कहा कि अब यह 25 साल का रिवाज बदलने वाला है। कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत रही है। राजस्थान में भी जीतेगी। उन्होंने मोदी को वादाखिलाफी करने और भाजपा पर बदमाशों को शरण देने तक के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें : पत्रिका जनादेश यात्रा: हनुमानगढ़ में जनहित के मुद्दों पर ही वोट की आवाज, चित्तौडगढ़ में लोग बोले वोट कोई बिकाऊ चीज नहीं

खरगे ने अलवर के तिजारा की सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मित्र समाज को तोड़ने और लोगों को लड़ाने को काम करते हैं, जबकि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4500 किमी पैदल चलकर लोगों को जोड़ने का काम किया। भाजपा कहती है वे अपने लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। यदि ऐसा है तो मोदी-शाह 100 किमी सडक़ पर चलकर दिखाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के शनिवार को भरतपुर की सभा में कांग्रेस को दलित व गरीब विरोधी बताने वाले भाषण का विरोध करते हुए कहा कि मोदी ने विद्युत निगम एईएन हर्षाधिपति वाल्मीकि से मारपीट करने वाले गिर्राज मलिंगा को टिकट दे दिया है। जबकि इस घटना के चलते कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव: मोदी की बात ही गारंटी, कांग्रेस की विदाई तय-अनुराग ठाकुर

चेहरे को उजागर करती है
खरगे ने कहा भाजपा यह प्रचारित करती है कि कांग्रेस गरीबों के लिए कुछ नहीं करती, जबकि इस देश को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने मजबूत किया। भाजपा के कार्यकाल में एक भी बड़ा कारखाना नहीं बना, जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में बड़े-बड़े कारखाने, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज बने। भाजपा के लोग हमारे बनाए कॉलेजों में ही पढ़े और हमको ही गालियां देते हैं। सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भाजपा पर जाति व धर्म के नाम पर लड़ाने का आरोप लगाया।