6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस ने जिला स्तर पर तैयार किए पैनल, भाजपा में अभी बायोडाटा लेने का दौर जारी

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा विधानसभा चुनाव में सीनियर नेताओं के आशीर्वाद के साथ प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। पार्टी का मानना है कि उनके पास जीत का मंत्र होता है। जनता में उनकी गाढ़ी पकड़ होती है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nupur Sharma

Sep 01, 2023

_rp_3_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अलवर। Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा विधानसभा चुनाव में सीनियर नेताओं के आशीर्वाद के साथ प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। पार्टी का मानना है कि उनके पास जीत का मंत्र होता है। जनता में उनकी गाढ़ी पकड़ होती है। ऐसे में उनको दरकिनार करके आगे नहीं बढ़ा जा सकता। पार्टी ने ये भी संदेश दिया है कि किसी प्रत्याशी ने सीनियर नेताओं का अपमान किया तो इस पर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकती है।

राजनीतिक पंडित कहते हैं कि पार्टी इस बार चुनावी मैदान में अधिकतम 75 साल तक के नेताओं को मैदान में उतारेगी। इससे अधिक आयु के नेता पार्टी के लिए मार्गदर्शक बनेंगे। यानी पार्टी उनके अनुभव का पूरा लाभ लेकर आगे बढ़ेगी। भाजपा के एक सीनियर नेता का कहना है कि पार्टी इस बार नया प्रयोग भी कर सकती है। प्रदेश में अधिकांश चेहरे 45 से 65 आयु वर्ग के उतार सकती है। इस पर मंथन भी किया गया है। यदि ऐसा होता है तो जनता में एक अच्छा संदेश जाएगा। ये प्रत्याशी गांव-गांव, गली-गली जाएंगे तो सीनियर लीडर के साथ जाएंगे। सभाओं के दौरान भी सीनियर नेताओं को पूरा सम्मान मिलेगा। वह लोगों को एकजुट करेंगे। साथ ही डैमेज कंट्रोल पर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : मसालों में मिली गड़बड़ी, तीन जिलों में सप्लाई रोकी, जांच के लिए बढाई सख्ती

पैनल जल्द भेजे जा सकते हैं पीसीसी, जिले में 232 ने जताई थी दावेदारी
अलवर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सीढ़ी पार कर ली है। अलवर, खैरथल- तिजारा व कोटपूतली- बहरोड़ जिलों की 11 सीटों के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर पैनल तैयार करने का काम गुरुवार को पूरा कर लिया। फिलहाल इन पैनल को जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के अवलोकन के लिए भेजा गया है। वरिष्ठ नेताओं की अनुमति मिलते ही इन पैनलों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अलवर के अधीन क्षेत्र स्थित 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 232 दावेदारों ने कांग्रेस टिकट के लिए बायोडाटा दिए थे। बायोडाटा देने वालों में मंत्री, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला प्रमुख, प्रधान समेत अनेक पार्टी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे। बड़ी संख्या में बायोडाटा की छंटनी समस्या थी, इस कारण प्रदेश कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी को ही प्रमुख दावेदारों के पैनल तैयार को कहा। इस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने दो दिन मशक्कत कर विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन व पांच दावेदारों के पैनल तैयार किए।

कम दावेदार तो तीन, ज्यादा होने पर पांच शामिल: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बनाए गए पैनल में जिन विधानसभा क्षेत्रों में 15 तक दावेदार थे, वहां तीन दावेदारों का पैनल तथा जहां 15 से ज्यादा दावेदार थे, वहां पांच दावेदारों का पैनल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-खाटूश्याम मार्ग पर ‘सफर आसान’


कई लोग हुए भाजपाई
भाजयुमो ने अलवर ग्रामीण विधानसभा के डूमेडा ग्राम में सदस्यता अभियान व नव मतदाता अभियान चलाया गया। इस दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिला संयोजक नव मतदाता अभियान नरेश गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तरुण जैन, युवा मोर्चा सह-संयोजक दिनेश चौधरी, लखन जोशी, सुमेर चौधरी, सुभाष चौधरी, हर्ष चौधरी, रमेश पंच आदि रहे।

उधर, भाजपा अलवर (दक्षिण) श्री केशव मण्डल ने नयाबास में बूथ संख्या 178, 183 व 209 पर सदस्यता अभियान चलाया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सैनी, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, संयोजक विजय मीणा, जिला महामंत्री गोरधन सिंह सिसोदिया आदि रहे।

पैनल में कहां कितने दावेदार
विधानसभा क्षेत्र बायोडाटा पैनल
तिजारा 27 5
किशनगढ़बास 30 5
मुण्डावर 16 5
बहरोड 10 3
बानसूर 20 5
थानागाजी 27 5
अलवर ग्रामीण 10 3
अलवर शहर 35 5
रामगढ 10 3
राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ 31 5
कठूमर 15 3