18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव: महंत बालकनाथ ने फिर दिया विवादित बयान, तिजारा चुनाव को बताया ‘भारत-पाक’ का मैच

Controversial statement of Balaknath: अलवर से भाजपा सांसद महंत बालकनाथ, जिन्हें पार्टी ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तिजारा से मैदान में उतारा है, उन्‍होंने कथित तौर पर कांग्रेस उम्‍मीदवार से अपने मुकाबले की तुलना भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से करके एक और विवाद खड़ा कर दिया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Nov 15, 2023

mahant_balaknath.jpg

Controversial statement of Balaknath: अलवर से भाजपा सांसद महंत बालकनाथ, जिन्हें पार्टी ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तिजारा से मैदान में उतारा है, उन्‍होंने कथित तौर पर कांग्रेस उम्‍मीदवार से अपने मुकाबले की तुलना भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से करके एक और विवाद खड़ा कर दिया है। बाबा बालकनाथ ने सोमवार शाम को टपूकड़ा और भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास की सोसाइटी में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित वीडियो में बालकनाथ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, देखो, इस बार का चुनाव समझो कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच है। यहां सिर्फ जीत की लड़ाई नहीं है। लड़ाई मतदान प्रतिशत के लिए भी है। मतदान प्रतिशत कितना रहना चाहिए, ये बताने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने तिजारा से बालकनाथ के खिलाफ इमरान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। बालकनाथ ने कहा, वे सभी जनजातियां एक हो गई हैं और यदि उनके मंसूबे मतदान प्रतिशत से विफल हो गए, तो वे आने वाले भविष्य में फिर से एकजुट नहीं होंगे और हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश नहीं करेंगे। इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ना चाहिए।


यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: अपने प्रचार में स्टार कैंपेनर को बुलाना क्यों पसंद करते हैं उम्मीदवार, इसमें छिपा है बड़ा चुनावी 'गणित'


इससे पहले 22 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के गोठड़ा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए बालकनाथ ने कहा था कि इस बार वोटिंग ऐसी होगी कि गांव में वोटर तो 1440 होंगे, लेकिन वोटों की संख्या 1450 होगी। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग भी देखकर दंग रह जाएगा कि इतने सारे वोट कहां से आए। उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग को भाजपा सांसद को नोटिस जारी करना पड़ा था, लेकिन लगता है उस नोटिस का बीजेपी प्रत्याशी पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।