अलवरPublished: Nov 15, 2023 12:38:29 pm
Rakesh Mishra
Controversial statement of Balaknath: अलवर से भाजपा सांसद महंत बालकनाथ, जिन्हें पार्टी ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तिजारा से मैदान में उतारा है, उन्होंने कथित तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार से अपने मुकाबले की तुलना भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से करके एक और विवाद खड़ा कर दिया है।
Controversial statement of Balaknath: अलवर से भाजपा सांसद महंत बालकनाथ, जिन्हें पार्टी ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तिजारा से मैदान में उतारा है, उन्होंने कथित तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार से अपने मुकाबले की तुलना भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से करके एक और विवाद खड़ा कर दिया है। बाबा बालकनाथ ने सोमवार शाम को टपूकड़ा और भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास की सोसाइटी में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित वीडियो में बालकनाथ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, देखो, इस बार का चुनाव समझो कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच है। यहां सिर्फ जीत की लड़ाई नहीं है। लड़ाई मतदान प्रतिशत के लिए भी है। मतदान प्रतिशत कितना रहना चाहिए, ये बताने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने तिजारा से बालकनाथ के खिलाफ इमरान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। बालकनाथ ने कहा, वे सभी जनजातियां एक हो गई हैं और यदि उनके मंसूबे मतदान प्रतिशत से विफल हो गए, तो वे आने वाले भविष्य में फिर से एकजुट नहीं होंगे और हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश नहीं करेंगे। इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ना चाहिए।