
भिवाड़ी थाना क्षेत्र चौपानगी से स्पेशल टीम, संदिग्धों को ले जाती हुई
अलवर के भिवाड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अल-कायदा का एक खतरनाक आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त कर दिया गया है। इस ऑपरेशन में 6 संदिग्धों को पुलिस ने भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार किये गए ये सभी 6 लोग थाना क्षेत्र चौपानगी के सारेकला गांव के जंगलों में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे।
देश में दहशत फ़ैलाने की ये साजिश कब से चल रही है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भिवाड़ी पुलिस के सहयोग से करवाई को अंजाम दिया है। स्पेशल टीम ने जिन 6 संदिग्धों को पकड़ा है वे सभी भिवाड़ी के नहीं हैं, बाहरी राज्यों के लोग हैं।
फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम सभी संदिग्धों को अपने साथ दिल्ली ले गई है। आपको बता दें इस बड़ी करवाई में झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ दबिश दी गई है। झारखंड और उत्तर प्रदेश से भी आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
Updated on:
22 Aug 2024 03:29 pm
Published on:
22 Aug 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
