29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर चलाए जमकर तीखे शब्द बाण, कहा- जल्द किसान भी रात में आराम से सो सकेंगे

CM Bhajanlal Attack : उपचुनाव के लिए अलवर के रामगढ़ विधानसभा में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने एलान किया कि हम किसानों को रात में नहीं दिन में बिजली देंगे, जिससे किसान भी रात में नींद ले सकें।

3 min read
Google source verification
Rajasthan by-election CM Bhajan Lal Fired Sharp Words at Congress said Soon Farmers Sleep at Night

CM Bhajanlal Attack : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है कि वर्ष 2027 तक हम बिजली के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएंगे और उसके बाद हम किसानों को रात में नहीं दिन में बिजली देंगे, जिससे किसान भी रात में नींद ले सकें। सीएम भजनलाल गुरुवार को रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सुखवंत सिंह की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में सीएम भजनलाल ने कहा हमारी सरकार बिना भेदभाव के काम करती है और सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए घोषणाएं करती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। यह पहला बजट है और यह ट्रेलर है। अभी और भी बजट आएंगे। सरकार राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाना चाहती है और देश का पहला राज्य होगा, जो पूर्ण रूप से विकसित होगा।

50 फ़ीसदी घोषणाएं मात्र 10 महीने में पूरी

सीएम भजनलाल ने कहा कि जो घोषणाएं हमने अपने संकल्प पत्र में पांच वर्ष के लिए की थीं, उनमें से 50 फ़ीसदी घोषणाएं मात्र 10 महीने में पूरी कर दी और बाकी संकल्प पत्र में किए गए सभी वायदे लगातार पूरे किए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :चिकित्सक शिक्षकों के 1476 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि जानें

झूठ और लूट की बात करते हैं कांग्रेस के लोग

सीएम भजनलाल ने कहा कांग्रेस के लोग झूठ और लूट की बात करते हैं। अफवाह फैलाते हैं। लोगों को सपने दिखाते हैं कि भाजपा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) कहां से ला रही है। जब उनका राज था तो उन्होंने इस संबंध में बात भी नहीं कि अब भाजपा की सरकार बनते ही ईआरसीपी की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें :Deoli Uniara by-elections : राजेंद्र गुर्जर ने देवली उनियारा से भरा नामांकन, कहा-रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेगी भाजपा

जो वायदा किया, उससे ज्यादा लेकर आएंगे पानी

सीएम भजनलाल ने कहा शर्मा ने कहा, वह कह रहे हैं कि पानी कितना लेकर आएंगे, हमने कहा कि जो हमने वायदा किया है, उससे ज्यादा पानी लेकर आएंगे। हमने इस संबंध में करार कर लिया है और अब उसका शिलान्यास करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :Dausa by-elections : हॉट सीट दौसा पर कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित, बैरवा का दावा – सौ फीसद जीत निश्चित

हरियाणा में पूर्ण बहुमत से भाजपा की बनी सरकार

सीएम भजनलाल ने कहा यमुना समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनी तो राजस्थान से यमुना समझौता रद्द कर देंगे। उन्होंने कहा, जब मैं चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गया और कहा कि सरकार आएगी तभी तो रद्द करोगे और हरियाणा में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है।

यह भी पढ़ें :Gold-Silver Price : सोने के बढ़ते दाम से महिलाएं मायूस, अब चांदी के आभूषण की हुई दीवानी

जल्द किसानों की जमीन यहां सोना उगलेगी

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ईआरसीपी की योजना के साथ कई पेयजल परियोजनाएं चल रही हैं। किसानों की खेती के लिए पानी उपलब्ध हो। बाणगंगा नदी से रूपारेल नदी परियोजना पर काम कर रहे हैं। भाजपा नदी से नदी को जोड़कर काम कर रही है। किसानों की जमीन यहां सोना उगलेगी।

यह भी पढ़ें :Rajasthan by-elections : कांग्रेस की दो टूक, उपचुनाव में रिजल्ट लाओ, नहीं तो संगठन से छुट्टी

कांग्रेस में सबको चाहिए कुर्सी

सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में सबको कुर्सी चाहिए। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। अलवर में भी जमीन घोटाले हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :RTE : आरटीई में 4.17 करोड़ जारी, शिक्षा विभाग नहीं कर रहा भुगतान, निजी स्कूल प्रबंधन बेबस

Story Loader