
राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए नेताओं ने पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। ऐसे में नेताओं ने मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। जिससे जनता का ध्यान उनकी पार्टी और उम्मीदवारों की ओर खींचा जा सके।
इस चुनावी माहौल में नेताओं के कई रोचक वीडियो सामने आ रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें वे जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव को आंचल फैलाकर कांग्रेस के प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के लिए वोट मांगते देखा जा सकता है। यह वीडियो चुनावी प्रचार का एक भावुक पक्ष दिखाता है, जहां संजना जाटव अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से भावुक अपील करती नजर आ रही हैं।
Published on:
09 Nov 2024 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
