7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Bypoll: सांसद संजना जाटव ने लोगों के सामने क्यों फैलाई झोली? देखें VIDEO

अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए नेताओं ने पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए नेताओं ने पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। ऐसे में नेताओं ने मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। जिससे जनता का ध्यान उनकी पार्टी और उम्मीदवारों की ओर खींचा जा सके।

इस चुनावी माहौल में नेताओं के कई रोचक वीडियो सामने आ रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें वे जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव को आंचल फैलाकर कांग्रेस के प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के लिए वोट मांगते देखा जा सकता है। यह वीडियो चुनावी प्रचार का एक भावुक पक्ष दिखाता है, जहां संजना जाटव अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से भावुक अपील करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : ‘2 बार तो जीता दिया’, एक व्यक्ति ने बाबा पर साधा निशाना; गुस्साए किरोड़ी ने दिया ये जबाव