6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Chunav: ऐसा क्या हुआ कि चुनाव प्रचार के दौरान सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगे बाबा बालकनाथ

baba balaknath crying: राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में जनता को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी हर संभव कोशिश में जुटे हैं। इस बीच तिजारा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाबा बालकनाथ फूट फूटकर रोते नजर आए हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Nov 14, 2023

baba_balaknath.jpg

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में जनता को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी हर संभव कोशिश में जुटे हैं। इस बीच तिजारा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाबा बालकनाथ फूट फूटकर रोते नजर आए हैं। दरअसल वे एक पंचायत में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान यादव समाज का समर्थन नहीं मिलने पर वे भावुक हो गए। प्रचार के दौरान उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: राजस्थान भाजपा का बड़ा एक्शन, चुनाव लड़ रहे दो बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी भी क्या लड़ाई है, जो आप अपने धर्म और भगवा का समर्थन नहीं कर रहे। आपका समर्थन नहीं मिलने पर अगर मैं जीत भी जाऊं तो वो मेरी हार होगी। बता दें कि महंत बालकनाथ योगी अलवर से सांसद हैं और राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- rajasthan election 2023: बागियों को वॉर्निंग, 2 दिन में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सरेंडर करें, नहीं तो...

बाबा बालकनाथ ने साढ़े 6 साल की उम्र में ही सन्यास लिया और अपना घर छोड़कर आश्रम चले गए। अलवर जिले के बहरोड़ तहसील के कोहराना गांव में 16 अप्रैल 1984 को किसान परिवार में उर्मिला देवी और सुभाष यादव के यहां उनका जन्म हुआ। साल 2016 में मस्तनाथ मठ मंहत चांद नाथ योगी ने बाबा बालक नाथ को अपनी गद्दी सौंपी थी। मस्तनाथ मठ रोहतक के महंत बालक नाथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी हैं। नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो रोहतक की गद्दी को उपाध्यक्ष की पदवी हासिल है। अलवर सांसद बालक नाथ हमेशा भगवा कपड़ों पहनते हैं। बाबा बालक नाथ फायर ब्रांड नेता हैं। हिंदुत्व वादी एजेंड़े को लेकर हमेशा आक्रामक तेवर में रहते है। यहीं वजह है कि वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।