18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पीएम मोदी से मिलकर झूम उठे ज्ञानदेव आहूजा, मंच पर ही करने लगे डांस

Rajasthan Election 2018: https://election.patrika.com/

4 min read
Google source verification

अलवर

image

Nakul Devarshi

Nov 25, 2018

Rajasthan Election 2018: PM Modi rally, BJP Gyandev Ahuja dance

अलवर।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan Assembly Election 2018) के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तूफानी रैलियों और जनसभाओं के सिलसिले का आगाज़ रविवार को हो गया। पीएम मोदी की अलवर में हुई पहली जनसभा में जहां प्रधानमंत्री का भाषण छाया रहा तो वहीं भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा (BJP Leader Gyandev Ahuja) की पीएम मोदी से मुलाक़ात और इसके बाद उनका मंच पर डांस लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

... और अचानक डांस करने लगे आहूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना भाषण ख़त्म करने के बाद अलवर ज़िले के भाजपा प्रत्याशियों से मिलने पहुंचे।इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम वसुंधरा राजे और प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के साथ ही वहां मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा से भी मुलाक़ात की। पीएम और आहूजा के बीच हुई इस संक्षित मुलाक़ात के बाद आहूजा ने मंच पर ही थिरकना शुरू कर दिया। आहूजा का इस तरह से बीच मंच पर डांस करना रैली में आकर्षण के साथ ही चर्चा का विषय बना रहा।

गौरतलब है कि ज्ञानदेव आहूजा चुनाव में टिकिट नहीं मिलने से नाराज़ होकर बागी हो गए थे। नाराज़ होकर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ ही जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से नामांकन भर दिया था। लेकिन नाम वापसी की मियाद में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस ले लिया था। इसके बाद भाजपा ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया।

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- 'कांग्रेस मुद्दाविहीन, इसलिए पूछ रही प्रधानमंत्री की जात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जातिवाद का जहर घोलने वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि उसके पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं हैं, इसलिए वह मोदी की जात पूछ रही हैं। पीएम मोदी ने यहां राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार की अपनी शुरुआत करते हुए कहा कि कांग्रेस जातिवाद में डूबी हुई हैं और उसके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भीषण जंग चल रही हैं और उसका उसके पास कोई जवाब नहीं हैं इसलिए चुनाव में मुद्दा बन जाता हैं कि मोदी की जात कौनसी हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के समय भी कांग्रेस ने जाति को लेकर बवाल मचाया था और इस मुद्दे पर कुछ लोगों को निलम्बित भी किया और फिर दो महीनों बाद आ गले लग जा का काम किया।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भारत का मुखिया जब बाहर जाता हैं तो दुनिया जात पूछती हैं क्या, दुनिया तो भारत के सवा सौ करोड़ लोग दिखते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र एवं पराजय को स्वीकार नहीं कर रही है। जातिवाद के जहर के कारण ही कांग्रेस की हरकते नजर आ रही हैं और कांग्रेस के अहंकार का राजस्थान का इतिहास साक्षी है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस दिनों-दिन नीचे गिरती जा रही है और उनके नेता राजनीति के संस्कार छोड़ दिये हैं तथा शिष्टाचार भूल गये हैं। उनकी चुनाव के मद्दों पर बहस की हिम्मत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन में किये काम को चुनौती देकर मैदान में आना चाहिए लेकिन कांग्रेस के पिछले शासन के काम इतना बुरा रहा है कि उसकी वसुंधरा सरकार के कामों को याद करने की हिम्मत भी नहीं हैं।

यहां जानें पीएम मोदी के भाषण की टॉप 10 बातें

- 'अलवर की धरती अहंकार को दूर करने वाली धरती है, इस चुनाव में अलवर की धरती और अलवर के लोग नामदारों के अहंकार को चकनाचूर कर देंगे।'

- 'कांग्रेस के पास चुनाव का मुद्दा नहीं है तो वो अब मोदी की जात पूछ रही है। कांग्रेस जातिवाद का जहर फ़ैलाने से बाज नहीं आ रही है, कांग्रेस पार्टी जातिवाद के जहर में डूबी हुई है। दलितों और पिछड़ों के प्रति नफरत का भाव कांग्रेस की रगों में भरा पड़ा है।'

- 'कांग्रेस के नेता कोई मेरी मां को गाली को दें, कोई मेरी जाति को लेकर सवाल पूछे, मुझे आश्चर्य नहीं होता। ये बोलने वाला कोई हो लेकिन बुलवाने वाला तो नामदार ही होता, कांग्रेस को सब मालूम है किसके कहने पर होता है। जब गुजरात का चुनाव हो रहा था, वहां पर भी मेरा जाति को लेकर बहुत बड़ा हमला किया गया था फिर लोगों का गुस्सा नजर आया तो उनको सस्पेंड किया फिर दो महीने बाद गले लगा लिया।'

- 'बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न मिलना चाहिए था लेकिन ये जातिवाद के जहर में डूबी कांग्रेस को इसकी याद नहीं आयी। एक ही परिवार की चार पीढ़ी को चार भारत रत्न एक ही घर में दीवारों पर चिपका दिये गये और इन्हें तब भी बाबा साहब याद नहीं आये।'

- 'मंडल कमीशन के खिलाफ राजीव गांधी ने जो जहर उगला था, जो भाषा का प्रयोग किया था, जो आलोजना की थी। वो आज भी हिन्दुस्तान पार्लियामेंट की दीवारों के बीच में गूंजती है।'

- 'यह राजस्थान है, यहां की जनता ने भैरोसिंह जी को लगातार दो बार सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया है और कांग्रेस को कभी भी पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद नहीं दिया। कभी दिया भी तो आधा-अधूरा दिया, क्योंकि उनके प्रति यहां की जनता का मन ही नहीं लगता है।'

- 'राजस्थान में कांग्रेस के नेता भारत माता की जय बोलने की बजाए सोनिया गांधी की जय बोलने के लिए कह रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के लिए भारत माता से बड़ी भी कोई और माता है। कांग्रेस पार्टी का संस्कार देखिये, जो माओवादी और नक्सली निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारते हैं, गांव के स्कूलों को जला देते हैं। ऐसे लोगों को कांग्रेस के नेता क्रांतिकारी कहते हैं।'

- 'कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट में जाकर बोल रहें है कि राम मंदिर केस की सुनवाई 2019 से पहले नहीं होनी चाहिए।'

- 'कांग्रेस में तो हर गली-मोहल्ले में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। उनकी पूरी पार्टी मुख्यमंत्री पद पर इतना कन्फ्यूज है, उनके नेता इतने कन्फ्यूज हैं, तो पार्टी फूल नहीं तो क्या होगी।'

- '50 वर्षों में कांग्रेस सरकारों ने जितने मेडिकल कॉलेज खोले हैं उतने ही मेडिकल कॉलेज वसुंधरा जी ने 5 साल में खोल दिए। आप तय कीजिए 50 इंतजार करना है या 5 साल में काम पूरा करने वाली वसुंधरा सरकार चाहिए।'