26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

राजस्थान पत्रिका: अलवर संस्करण के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 

राजस्थान पत्रिका के अलवर संस्करण के 25वें स्थापना दिवस एवं संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चन्द्र कुलिश जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रताप ऑडिटोरियम में ‘की-नोट’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

Google source verification

राजस्थान पत्रिका के अलवर संस्करण के 25वें स्थापना दिवस एवं संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चन्द्र कुलिश जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रताप ऑडिटोरियम में ‘की-नोट’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘जल, जंगल, जमीन: मुनाफे की दौड़ में लुप्त होती प्रकृति’ रखा गया, जिसमें प्रकृति संरक्षण और पर्यावरणीय चेतना पर गहन चर्चा हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में प्रकृति संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए राजस्थान पत्रिका की निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज को राजनीति से ऊपर उठकर मिलकर अलवर को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राज्य सरकार में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा मौजूद रहे। जूली ने राजस्थान पत्रिका को स्थापना दिवस की बधाई दी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में उसके योगदान की प्रशंसा की।

वहीं मंत्री संजय शर्मा ने पत्रिका की खबरों को विश्वसनीय और जनहितकारी बताया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला, एसपी संजीव नैन सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करना और मीडिया की भूमिका को रेखांकित करना रहा। यह आयोजन न सिर्फ राजस्थान पत्रिका की पत्रकारिता की विरासत को सम्मानित करने का अवसर बना, बल्कि समाज को प्रकृति संरक्षण के लिए एकजुट होने का संदेश भी देता रहा।