
Rajasthan Rain: अलवर। प्रदेशभर में इंद्रदेव मेहरबान है और अच्छी बारिश हो रही है। अलवर जिले में भी आसमान से अमृत बरस रहा है। इससे बरसों से सूखे पड़े नदी-नालों में पानी की आवक शुरू हो गई है। हालांकि, तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सूकड़ी श्यामगंगा के नाम से विख्यात नदी में करीब एक दशक बाद जबरदस्त पानी आया। तेज बारिश के होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मालाखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के तेज बारिश होने के साथ अरावली पर्वत के पहाड़ों से बारिश का पानी आने से करीब एक दशक बाद सूकड़ी श्यामगंगा के नाम से जाने वाली नदी में जबरदस्त पानी आया। रेबारी बास, भाटाला बास, नाहर शक्ति, सिली बेरी क्षेत्र में सभी पहाड़ी नाले बहने लगे। लोगों ने बताया कि एक दशक के इंतजार के बाद नदी में पानी आया है। किसानों के सभी ट्यूबवेल जो सूखे पड़े हैं, वे अब जीवित हो सकेंगे।
उन्होंने बताया यह इतनी जबरदस्त बारिश थी कि भाटाला की ओर जाने वाला पूरा सड़क मार्ग पूरे दिन बंद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से बहते हुए पानी से कोई भी नहीं निकला। इस सुकड़ी नदी में कालीघाटी, पांडुपोल, नाहर शक्ति, रोटक्याला सहित कई पहाड़ों का पानी इकट्ठा होकर आया।
इधर, पांडुपोल भर्तृहरि क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। सकट क्षेत्र में तीसरे दिन भी बारिश का दौर रहा। इससे प्रधाना का गुवाड़ा देवती गांव में आंगुरान की नदी पर बना एनिकट छलक गया।
संबंधित विषय:
Updated on:
10 Aug 2024 01:35 pm
Published on:
10 Aug 2024 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
