
हजारों बेरोजगारों को राज्य सरकार देने जा रही जोर का झटका, गुपचुप तरीके से होगी यह भर्ती
अलवर. प्रदेश भर में सफाईकर्मी भर्ती के हजारों आवेदकों को सरकार जोर का झटका धीरे से देने की तैयारी कर चुकी है। ऐसा गुपचुप सफाईकर्मी भर्ती की लॉटरी निकालने से होगा। मामला ये है कि जिन आवेदकों के आवेदन ही निरस्त हो गए। उनकी सूची जारी नहीं की। उच्चाधिकारियों से जिला स्तर के अधिकारियों को यही निर्देश मिले हैं कि 27 जून को लॉटरी निकाली जाए। जिनके आवेदन निरस्त हो गए हैं उनको सार्वजनिक नहीं करें। जिस दिन लॉटरी निकले उसी दिन यह बताया जाए कि कितने आवेदन निरस्त हो गए हैं। जब अकेले अलवर नगर परिषद में करीब 300 आवेदन निरस्त हुए हैं तो निश्चित रूप से प्रदेश भर में हजारों की संख्या है।
जानिए कितने आवेदन
भती के कुल पद 456, कुल आवेदन 2016, एसटी के आवेदक 235, ओबीसी के आवेदक 318, एससी के आवेदक 1405 व सामान्य वर्ग के आवेदक 58 हैं।
2016 आवेदन अलवर में जमा
नगर परिषद अलवर में सफाईकर्मी भर्ती के 456 पदों पर कुल 2016 आवेदन जमा हुए हैं। करीब 300 आवेदन निरस्त हुए हैं। अधिकतर आवेदन आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण निरस्त किए गए हैं। निरस्त आवेदनों में अधिक संख्या ऐसे आवेदकों की जिन्होंने डाक के जरिए आवेदन पत्र भिजवाए हैं। वैसे काउंटर पर जमा कराने वालों के आवेदन भी निरस्त हो चुके हैं।
चुप रहने के निर्देश
सफाईकर्मी भर्ती के मामले में उच्चाधिकारियों से समय-समय पर निर्देश मिल रहे हैं लेकिन उनको सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। तभी तो अभी तक यह नहीं मालूम चला है किन-किन अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए है। मतलब उनकी सूची ही जारी नहीं की। खुद अधिकारी भी यह कह रहे हैं कि निरस्त आवेदनों की सूची जारी करने के निर्देश नहीं मिले हैं।
लॉटरी की तैयारी पूरी हो चुकी है। लॉटरी के दिन ही निरस्त आवेदकों की सूची जारी करने के निर्देश हैं।
संजय शर्मा, आयुक्त, नगर परिषद
सरकार ही नहीं चाह रही भर्ती प्रक्रिया पूरी हो। वरना नियमानुसार निरस्त किए गए आवेदकों की सूची जारी की जाती। अब मनमर्जी गुपचुप भर्ती हो रही है ताकि आगे फिर कोर्ट से स्टे आ जाएगा।
नरेन्द्र मीणा, नेता प्रतिपक्ष, नगर परिषद अलवर
Published on:
26 Jun 2018 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
