
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/बहरोड़। Rajasthan Road Accident: नेशनल हाईवे पर बहरोड़ के दहमी गांव के पास शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे झांसला होटल के पास हाईवे सर्विस लाइन पर बने कट पर बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और शव के दो टुकड़े हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
पुलिस ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर नीमराणा की तरफ भाई की बाइक खराब होने पर उसे लेने के लिए जा रहे थे।इसी दौरान दहमी के पास चल रहे अंडरपास निर्माण कार्य के चलते बाइक के पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिसमे इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक रोहिताश कुमार पुत्र मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक के चढ़ने से शव के दो टुकड़े हो गए। वहीं परिवार का ही एक अन्य युवक सन्नी दयाल पुत्र परमेश्वर दयाल घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायल युवक का ईलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : एक बेटी को चलती ट्रेन में बैठाया, दूसरी को बैठाते वक्त ट्रेन के नीचे आए बाप-बेटी, हादसा देख मां बेहोश, देखें वीडियो
भाई की बाइक खराब होने पर लेने जा रहे थे नीमराणा
मृतक युवक और घायल युवक अपने भाई की बाइक खराब होने पर उसे नीमराणा लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान दहमी के पास झांसला होटल के सामने बने कट पर पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Published on:
09 Jul 2023 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
