20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Monsoon: अलवर में 4 घंटे तक मूसलाधार बारिश, सड़कें जलमग्न, प्रशासन के दावों की खुली पोल

अलवर में सोमवार सुबह करीब 4 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जनजीवन थमा रहा। अलवर शहर और आसपास के इलाकों में 4 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें मानों दरिया बन गई और कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया।

2 min read
Google source verification

अलवर में भारी बारिश से जलजमाव, पत्रिका फोटो

राजस्थान में फिर से दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय हो गया है। अलवर में सोमवार सुबह करीब 4 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जनजीवन थमा रहा। अलवर शहर और आसपास के इलाकों में 4 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें मानों दरिया बन गई और कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। सड़कों पर करीब तीन फीट तक पानी भरने से वाहनों की आवाजाही भी थमी रही।

सुबह 7 बजे से लगी बारिश की झड़ी

अलवर शहर में देर रात से घनघोर घटाएं छाई रही वहीं सुबह 7 बजे से पहले मध्यम फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। सुबह 10 बजे तक शहर के कई इलाके बारिश से जलमग्न हो गए। नालों का पानी सड़क पर आ गया। गायत्री मंदिर रोड पर गायत्री कॉलोनी, एसपी कार्यालय के पास सरकारी कवार्टर सहित अनेक जगहों पर घरों में पानी भर गया।

जिले में 4 घंटे में इतनी बारिश

अलवर में 80, जयसमंद 16, सोडावास 52, रामगढ़ 45, लक्ष्मणगढ़ 42, कठूमर 38, मालाखेड़ा 29, बहादरपुर में 21 मिमी बारिश हुई है। अलवर शहर के आसपास के क्षेत्र में अच्छी बारिश होने कई जगहों पर खेत भी लबालब भर गए। सुबह 10 बजे बाद भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।

महिला थाना परिसर में भरा पानी

शहर में महिला थाना परिसर में एक फीट से ज्यादा बारिश का पानी जमा हो गया। कला कॉलेज से एरोड्रम रोड पर करीब ढाई से 3 फीट पानी भर गया। सड़क पर जमा बारिश के पानी में कई वाहन फंस गए। अलवर शहर में काली मोरी, एसएमडी सर्किल्, बस स्टैंड, अंबेडकर सर्किल , बजाजा बजार, सब्जी मंडी, सहित आसपास के बाजारों में भी बारिश का पानी जमा हो गया।

मूसलाधार बारिश से घरों में कैद हुए लोग

बारिश के साथ एक घंटे में ही शहर की सड़कों पर दो दो फीट से ज्यादा पानी भर गया। मूसलाधार बारिश के कारण सुबह देर तक लोग घरों में ही कैद रहे। अलवर शहर में बस स्टैंड , होपसर्कस के आसपास के बाजारों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। बिजली घर चौराहा, अम्बेडकर सर्किल्, काली मोरी व एसएमडी सर्किल पर भी पानी भरने से वाहनों की आवाजाही थमी रही।

यह भी पढ़ें:राजस्थान के लिए मानसून लेकर आया अच्छी खबर, जून माह में सामान्य से 128 फीसदी अधिक हुई बारिश