
राजस्थान उपचुनाव को लेकर राजपूत समाज ने बड़ा ऐलान किया है। इन उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए राजपूत समाज ने राजपूत व रावणा राजपूत संर्घष समिति का गठन किया है। यह समिति इन लोकसभा उपचुनावों में सक्रिय रहेगी। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर वोट देने की अपील करेगा।
अलवर शहर में मोतीडूंगरी स्थित एक निजी होटल में बुधवार को संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। प्रदेशध्यक्ष गिर्राज सिंह लोटवाडा ने कहा कि इस उप चुनाव में समाज की तरफ से भारतीय जनता पार्टी का विरोध किया जाएगा। जिस विधानसभा क्षेत्र में समाज से जुड़े में यह जन प्रतिनिधि पहुंचेंगे। उनसे समाज के मुददों पर सवाल पूछे जाएंगे। पद्मावती फिल्म को लेकर भी सवाल उठाए। महिपाल सिंह मकराणा ने आनंदपाल एनकाउंटर और इसके बाद के मुकदमों पर सवाल उठाए। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को राजपूत समाज की शक्ति का अंदाजा होगा। इस मौके पर दिलीप सिंह घोड़ीवाला, दीपक सिंह तवंर, भोम ङ्क्षसह, करण राठौड़, रणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
कभी कांग्रेस को वोट नहीं दिया लेकिन इस बार कांग्रेस को जिताएंगे
करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा पूरी सभा के दौरान काफी आक्रोशित दिखे। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज ने शुरू से ही भाजपा को समर्थन देता आया है, लेकिन भाजपा सरकार ने समाज को धोखा दिया है। मकराणा का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी चुनावों में कांग्रेस का बटन तक नहीं देखा, उन्होंने हमेशा भाजपा को सर्मथन दिया, लेकिन अब इन उपचुनावों में जो भी उम्मीदवार या पार्टी भाजापा को हराएगी राजपूत समाज उसी को सर्मथन देगा। इसके साथ ही उन्होंने अलवर के राजपूत समाज के लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. करण सिंह यादव को वोट व सर्मथन देने के निर्देश दिए।
Published on:
18 Jan 2018 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
