
राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय नए भवन में शिफ्ट, अव्यवस्थाओं से हुआ सामना
राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय नए भवन में शिफ्ट, अव्यवस्थाओं से हुआ सामना
पहले ही दिन विवि पहुंचने में छात्रों के छूटे पसीने, परिवहन सुविधा भी नहीं
अलवर. लम्बे इंतजार के बाद सोमवार को राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय को हल्दीना स्थित अपने नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया। पढ़ाई करने पहुंचे विद्यार्थियों को पहले दिन ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां पहुंचने के लिए विद्यार्थियों के पसीने छूट गए, क्योंकि विश्वविद्यालय के नए भवन तक पहुंचने के लिए उचित संसाधान नहीं मिले। विद्यार्थियों को नए भवन में अव्यवस्थाओं से रूबरू होना पड़ा।
विश्वविद्यालय के 27 करोड़ रुपए के नए भवन में पहले दिन 30 विद्यार्थी पढऩे के लिए पहुंचे। तीन कक्षाओं में विद्यार्थियों को बैठाया गया और कक्षाएं लगाई गई। वहीं सुबह दस बजे छह प्रोफेसरों की उपस्थिति रही। इसके अलावा धीर-धीरे सभी शाखाओं को विश्वविद्यालय के नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। विवि प्रशासन भवन के अन्य कक्षाओं में भी फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही प्रत्येक कक्ष में फर्नीचर लग जाएगा।
विवि के नए भवन में पहले दिन केवल दो घंटे ही कक्षाओं को लगाया गया। कक्षाओं को लेने के लिए जिले के विभिन्न तहसीलों और ब्लॉकों से विद्यार्थी समय पर पहुंचे और दो घंटे पढ़ाई की। उसके बाद सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने कैंपस का भ्रमण किया। कुछ विद्यार्थियों भवन परिसर में बने संविधान पार्क में फोटो शूट करते नजर आए।
ये रही कमियां
विश्वविद्यालय भवन पहुंचने के लिए संसाधनों का अभाव।
भवन में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं।
भवन में कैंटीन और कैम्पस के बाहर आसपास कोई दुकान नहीं।
विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालय
राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के अंतर्गत जिले में सरकारी और गैर सकारी महाविद्यालय 200 आते हैं। इसमें 120 डिग्री महाविद्यालय और 80 बीएड व इंटीग्रेटेड महाविद्यालय हैं। इसमें 35 सरकारी महाविद्यालय हैं।
फैक्ट फाइल
विश्वविद्यालय भवन - हल्दीना
आकार -200 बीघा लागत -27 करोड़
संविधान पार्क निर्माण - ढाई करोड़ लागत
प्रशासनिक भवन व परीक्षा हॉल- 15 करोड़ लागत
भवन निर्माण पूरा - साढ़े सात साल
कार्यकारी एजेंसी -आरएसआरडीसी
यों बीता पहला दिन
हमें विश्वविद्यालय के नए भवन में पढ़ाने का मौका मिला है। पढ़ाई का यहां पर शांत माहौल है। यहां पढ़ाकर अच्छा लगा। पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या कम रही है, जो समय के अनुसार बढ़ जाएगी ।
- प्रो. डॉ. श्वाति अग्रवाल, गणित अलवर।
पहले दिन कक्षाओं में अच्छी पढ़ाई करवाई गई। यहां कक्षाएं लेकर अच्छा लगा। विश्वविद्यालय भवन परिसर तक पहुंचने के लिए एक वाहन पर दो से तीन विद्यार्थी बैठे। विश्वविद्यालय मार्ग पर गड्ढे होने से परेशानी आई।
हेमंत कुमार, विद्यार्थी।
विश्वविद्यालय प्रशासन पढ़ाई कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए प्रशासन ने हर विषय के शिक्षक लगाए हैं, जो विद्यार्थियों को निश्चत समय पर पढ़ाई करवाएंगे।
-प्रो. डॉ. प्रेम सिंह, राजनीति विज्ञान।
विश्वविद्यालय भवन में बने संविधान पार्क सभी को लुभा सकता है। इसकी सुंदरता अच्छी है। विश्वविद्यालय पहले दिन पढ़ाई करके अच्छा लगा। इसमें कैंटीन का अभाव रहा हैं।
-कीर्ति मीणा, विद्यार्थी
Published on:
12 Sept 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
