
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कल यानी शनिवार को सुबह 8 बजे शुरू होगी। मतगणना 22 राउंड तक चलेगी। माना जा रहा है कि दोपहर तक परिणाम सामने आ जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्तिका शुक्ला ने बताया कि मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
मतगणना के लिए सभी अधिकारी एवं कार्मिक सुबह 6 बजे कला महाविद्यालय पहुंचेंगे। 284 मतदान केंद्रों की मतगणना 22 राउंड में होगी, जिसके लिए मतगणना कक्ष संख्या स्टाफ कक्ष (भूतल) पर निर्धारित किया गया है। ईवीएम स्ट्रांग रूम संख्या 2, 3, 4 (भू-तल) पर रहेगा। ईवीएम मतगणना के लिए 13 टेबल एवं डाक मतपत्र व ई-पीबी के लिए 5 टेबल लगाई गई हैं। ई-पीबी गणना कक्ष संख्या 7 में होगी, जिसमें 3 टेबल लगाई गई हैं। इसके लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी (मतगणना) की नियुक्ति की गई है।
मतगणना परिसर के अन्दर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए त्रि-स्तरीय घेराबंदी की जाएगी। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू होगा। बिना विधिवत जारी प्राधिकार पत्र अथवा फोटोयुक्त जारी किए गए आईडी कार्ड के बिना किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा घेरे के प्रथम स्तर से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भीड को नियंत्रित करने व प्रवेश को विनियमित करने के लिए प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अलवर कार्यकारी मजिस्ट्रेट रहेंगी। द्वितीय स्तर/मध्य सुरक्षा घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। इसका संचालन सशस्त्र पुलिस की ओर से किया जाएगा, जहां पुलिसकर्मियों की ओर से उचित तलाशी ली जाएगी। महिला कर्मियों की तलाशी केवल महिला पुलिस कार्मिकों की ओर से ही ली जाएगी।
सुरक्षा का तीसरा और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा, जिसका संचालन केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ओर से किया जाएगा। इस स्तर पर भी उचित तलाशी की व्यवस्था होगी। मतगणना के दिन मतगणना में आने वाले समस्त कार्मिक, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना केंद्र में प्रवेश से पूर्व मैटल डिटेक्टर से जांच उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा।
गणन सुपरवाइजर, गणन सहायक, ई-पीबी की प्रारंभिक गणना के लिए नियोजित गणन पर्यवेक्षक, तकनीकी कार्मिक, माइक्रो ऑब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारी स्टाफ सहित अन्य समस्त राजकीय कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 3 के बायीं ओर रहेगी। मतगणना कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग भूगोल विभाग भवन के पास खुले मैदान में रहेगी। अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व गणन अभिकर्ता के वाहनों की पार्किंग जेल सर्किल के पास विजय नगर पार्किंग मैदान में रहेगी। मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 1 के दांयी ओर स्थित टेनिस कोर्ट के पास रहेगी।
कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता अपने साथ बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, माचिस आदि नहीं ले जा पाएंगे। कोई भी व्यक्ति अपने साथ बिना अनुमति मोबाइल साथ नहीं ले जाएंगे। संबंधित अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता मतगणना कक्ष के अलावा अन्य कमरों में या उनके आसपास नहीं जा सकेंगे
Updated on:
21 Nov 2024 11:48 am
Published on:
21 Nov 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
