
रामगढ़ उपचुनाव के नामांकन पत्रों की जांच आज होगी। साथ कई नामांकन पत्र पास होंगे तो कुछ खामियां मिलने पर निरस्त होंगे। नामांकन पत्र में पास प्रत्याशी नाम वापसी 30 अक्टूबर तक ले सकेंगे। इस चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर थी। सीट पर 11 प्रत्याशियों ने 14 नामांकन पत्र भरे हैं।
नामांकन करने वालों में भाजपा से सुखवंत सिंह, कांग्रेस से आर्यन जुबेर शामिल हैं। इनके अलावा आजाद समाज पार्टी (काशीराम) से खेड़ा महमूद की सुमन ने नामांकन भरा। इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी से ततारपुर मुंडावर के रमेश ने नामांकन कराया। आम नागरिक युवा पार्टी से देशबंधू ने नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा निर्दलीय के रूप में जय सिंह, विजय सिंह, राम सिंह कसाना, विजय सिंह, निर्मल प्रकाश ओड, लखनपुर के विजय सिंह, मुकेश कुमार चौधरी ने पर्चा भरा है।
Published on:
28 Oct 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
