आरोपी ने उसकी पुत्री की अश्लील वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर बुधवार रात फोन कर बुलाया और कोचिंग के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। गुरुवार देर शाम पीडि़ता की तबीयत बिगड़ गई। जिस पर उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई है। पुलिस टीमों ने शुक्रवार को कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
कार की टक्कर से भाभी की मौत, देवर गंभीर घायल वहीं एक अन्य मामले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल एक युवक को गुरुग्राम रैफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि यूपी के मुरादाबाद जिला निवासी हरिओम पंडित का परिवार करीब 30 साल से कालीखोली स्थित एक धर्मशाला में दुकान लगाकर जीवनयापन कर रहा है।
शुक्रवार शाम हरिओम की पत्नी ममता अपने देवर मनोज के साथ भिवाड़ी से साइकिल पर कालीखोली जा रही थीं। रास्ते में पुलिस लाइन के पास पीछे से आई तेज गति की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक कार छोडकऱ भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ममता को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज की हालत गंभीर होने पर गुरुगाम रैफर कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। कार कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू की है।