
खुशखबरी : अलवर से दिल्ली के बीच चलेगी तेज रफ्तार वाली रैपिड रेल, मात्र इतने मिनटों में पूरा होगा सफर
अलवर से अब दिल्ली पहुंचना और आसान हो जाएगा। अब यात्रियों को अलवर से दिल्ली कम समय में पहुंचाने का काम एनसीआरटीसी द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली व उसके निकटतम शहरों तक तेज व सुगम आवागमन के लिए प्रस्तावित आठ रैपिड रेल ट्रांजिट परियोजनाओं में से एक दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर मार्ग की डीपीआर तैयार करने का काम किया जा रहा है। यह डीपीआर हरियाणा, राजस्थाान व दिल्ली सरकार को भेजा जाएगा। यहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। केन्द्र सरकार से स्वीकृती मिलने के बाद पांच साल के अंदर इस रूट के तैयार होने की संभावना है। इसके लिए सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। दिल्ली के सराय काले खां से अलवर तक के करीब 164 किलोमीटर का सफर इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद 85 मिनट में पूरा हो जाएगा। इससे रोज हजारों यात्रियों को लाभ होगा। इस मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। इसका कुछ हिस्सा भूमिगत और कुछ हिस्सा जमीन के ऊप खंबों पर होगा।
सबसे बड़ा अलवर का रूट
दिल्ली के सराय काले खां से तीन रूट बनाए जाएंगे। जिनमें से सबसे बड़ा रूट दिल्ली से अलवर होगा। अलवर रूट पर कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण में शाहजहांपुर, नीमराणा व बहरोड़ तक का रूट तैयार किया जाएगा। इस रूट पर गुरुग्राम के एनएच 8 के साथ 7 स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इस रूट पर मानेसर व खेडक़ीदौला स्टेशल अण्डर ग्राउंड होंगे, जबकि अन्य स्टेशन एलिवेटेड होंगे। इस पूरे रूट पर 17 एलिवेटेड व पांच अण्डर ग्राउंड स्टेशन बनाने की योजना है। एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की ओर से जून माह में हरियाणा के मुख्यमंत्री से इस रूट के संदर्भ में बात हुई थी, जिसमें सीएम ने इस रूट की डीपीआर तैयार करने को कहा था। इस रूट का अधितकर हिस्सा हरियाणा में होने के कारण हरियाणा सरकार इसमें अधिक रूचि दिखा रही है।
पहले चरण में 126 किमी होगा तैयार
अलवर रूट को पहले चरण में 126 किलोमीटर एसएनबी कॉम्पलेक्स तक तैयार किया जाएगा। इस रूट में 82 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा का है। इस रूट पर 5 से 10 मिनट की रेल की फ्रिक्वेंसी होगी। इसे 180 किलोमीटर प्रति घंब्े की रफ्तार के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा।
बिजनेस क्लास की होगी सुविधा
रैपिड रेल में बिजनेस क्लास की भी सुविधा होगी। यह सुविधा गुरुग्राम, मानेसर, बावल, नीमराणा व बहरोड़ तक कई औधोगिक क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए दी गई है। रैपिड रेल दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर चलेगी, जिसमें अलग से बिजनेस कोच भी रहेगा। इससे उद्योग जगत को काफी फायदा होगा।
अलवर रूट पर तीन फेज में बनेंगे 22 स्टेशन
पहले फेज में दिल्ली के सराय काले खां, जोरबाग, मुनरिका, एयरोसिटी, उद्योग विहार, सेक्टर-17, राजीव चौक, खेडक़ीदौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक, धारुहेड़ा, एमबीआईआर, रेवाड़ी, बावल व एसएनबी स्टेशन होंगे। जबकि दूसरे फेज में नीमराणा, बहरोड़, सोनाताला, स्टेशन बनाए जाएंगे। जबकि तीसरे फेज में खैरथल व अलवर स्टेशनों को शामिल किया गया जाएगा।
Published on:
29 Aug 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
