
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ये आदेश सभी जिलों के लिए जारी किए हैं। जिले में बोर्ड परीक्षा 2024 मूल्यांकन कार्य के लिए बोर्ड प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आदेश जारी किए है कि अगर कोई शिक्षक बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने से आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ये आदेश सभी जिलों के लिए जारी किए हैं। साथ बोर्ड से प्राप्त होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं को जल्द से जल्द प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड की कॉपियों को विभाग की ओर से तय किए समय के अंतर्गत जांचना होगा।
अगर कोई शिक्षक कॉपियों को प्राप्त नहीं करता है और विभाग की ओर से तय किए गए समय के अंतर्गत कॉपियों को नहीं जांचते हैं तो विभाग की ओर से विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके के लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
इन विषयों की कॉपियां पहुंची
29 फरवरी से प्रारंभ बोर्ड की परीक्षाओं में उच्च माध्यमिक स्तर की मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, कंप्यूटर विज्ञान, अंग्रेजी अनिवार्य, भूगोल, संस्कृत साहित्य, चित्रकला, हिन्दी अनिवार्य, अंग्रेजी साहित्य, संगीत विषयों के पेपर हो चुके हैं। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर में अंग्रेजी व हिन्दी की परीक्षाएं भी आयोजित की जा चुकी है। इनकी उत्तर पुस्तिका जांच के लिए भिजवाई जा रही हैं।
बोर्ड परीक्षाओं की जांच के लिए आने वाली कॉपियों को शिक्षकों को जांचना होगा। अगर किसी शिक्षक को कोई परेशानी है तो विभाग की ओर से इसकी जांच की जाएगी। अन्यथा सभी को कॉपियां जांचना अनिवार्य हैं।
- नेकीराम, जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर
Published on:
19 Mar 2024 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
