1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भर्ती निरस्त! बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, पैसे लेकर भर्ती करने का आरोप  

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत चिकित्सा विभाग में संविदा कर्मियों की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद विभाग की शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने इस भर्ती को निरस्त कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शासन सचिव ने भर्ती मामले में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इसकी […]

less than 1 minute read
Google source verification

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत चिकित्सा विभाग में संविदा कर्मियों की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद विभाग की शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने इस भर्ती को निरस्त कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शासन सचिव ने भर्ती मामले में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इसकी जांच के भी आदेश दिए हैं।

2,885 पदों पर भर्ती

एनएचएम की ओर से प्रदेशभर में 2,885 पदों पर की गई संविदा कर्मियों की भर्ती की गई थी। इसमें अलवर जिले में नर्सिंग अधिकारी के 46, फार्मासिस्ट के 4, लैब टेक्नीशियन के 12, एएनएम के 3 और चिकित्सा अधिकारी के 2 पदों पर संविदा के तहत नियुक्ति की गई थी। जिसमें विभाग ने बिना प्रक्रिया अपनाए ही नियमों को ताक पर रखकर इन पदों को भर दिया है।

इस दौरान डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर पैसे लेकर भर्ती करने के आरोप लगाए थे। भर्ती प्रकिया में फर्जीवाड़े के इस मामले को पत्रिका के 7 मई के संस्करण में प्रमुखता से उठाया गया था।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: हत्या का प्रयास व एससी-एसटी एक्ट के मामले में चार अभियुक्तों को सजा