9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

युवाओं के लिए कमाई का जरिया बन रहा रील व ब्लॉग

  अलवर. हर आदमी के हाथ में आज मोबाइल है। हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है। इसी मीडिया के जरिए अपनी आमदनी का रास्ता तमाम युवाओं ने निकाल लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Jun 17, 2023

युवाओं के लिए कमाई का जरिया बन रहा रील व ब्लॉग

युवाओं के लिए कमाई का जरिया बन रहा रील व ब्लॉग

अलवर. हर आदमी के हाथ में आज मोबाइल है। हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है। इसी मीडिया के जरिए अपनी आमदनी का रास्ता तमाम युवाओं ने निकाल लिया है। वह छोटे-छोटे वीडियो यानी रील बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। व्लॉग भी बनाए जा रहे हैं। इस रील व ब्लॉग में तमाम रियल चीजें दिखाई जा रही हैं। साथ ही युवा इनके जरिए अपने हुनर में भी निखार ला रहे हैं। इन युवाओं के लाखों फॉलोअर्स हैं। बेहतर कंटेंट परोसकर यह आगे बढ़ रहे हैं।

तीन साल से बढ़ा क्रेज

रील का चलन करीब तीन साल से बढ़ा है जो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक से जुड़ा है। इसके साथ ही व्लॉग पुराना मंच है, जिसको मनचाहा नाम यूथ दे रहे हैं। नाम के जरिए ही व्लॉग पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ रही है। इसमें वीडियो का सर्वाधिक समावेश होता है। जहां भी युवा गए वहीं पर अच्छे पलों को कैद कर रहे हैं और फिर उसे प्लेटफार्म पर चला रहे हैं जो काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके जरिए कमाई भी खूब हो रही है।

मेरा व्लॉग बना हुआ है। इस पर फूड, फैशन, ट्रैवलिंग आदि से जुड़े वीडियो डालता हूं। बेहतर कंटेट परोसने के चलते फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं। फॉलोअर्स तभी बढ़ेंगे जब आप बेहतर कंटेंट देते हैं। नयापन जरूरी है। इसके जरिए इनकम होती है।

सरजीत चौधरी, युवा व्लॉगर

कुछ वर्ष से व्लॉगर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। तमाम नए विषय आ गए हैं जिन पर वीडियो पोस्ट हो रहे हैं। इसको लेकर भी युवाओं में प्रतियोगिता हो रही है। फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। कंट्रेट पर भी काम हो रहा है।

देशराज मीणा, व्लॉगर