17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस: इंदिरा गांधी स्टेडियम में हो रहा पूर्व अभ्यास

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी को लेकर जिले भर में सुरक्षा इंतजामों से लेकर तमाम तरह की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इंदिरा गांधी स्टेडियम में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर छात्र-छात्राओं की अंतिम रिहर्सल आज है। उसके बाद विद्यार्थी अपने कौशल का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस करेंगे। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है।

less than 1 minute read
Google source verification
repablik_day.jpg

इंदिरा गांधी स्टेडियम में हो रहा पूर्व अभ्यास

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी को लेकर जिले भर में सुरक्षा इंतजामों से लेकर तमाम तरह की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इंदिरा गांधी स्टेडियम में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर छात्र-छात्राओं की अंतिम रिहर्सल आज है।

उसके बाद विद्यार्थी अपने कौशल का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस करेंगे। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है। तिरंगे को सलामी देने के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं रिहर्सल कर रहे हैं, जो 26 जनवरी को अपना प्रदर्शन करेंगे। इसमें रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के 1200 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। जिनको सुबह और शाम दोनों समय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पीटी-सांस्कृतिक होंगे

इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण के दौरान सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थी तिरंगे को सलामी देंगे और देशभक्ति गीतों को प्रस्तुति देंगे। इसके लिए एसएमडी स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि 24 जनवरी के बाद 25 जनवरी को प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा। इस दिन इनका अवकाश रहेगा।