
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार-बाइक व घायल युवक (फोटो - पत्रिका)
खैरथल शहर के मातौर रोड पर मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर किया गया है।
घटना अगवानी के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार (नंबर RJ-02-CH-8755) मातौर की ओर से तेज गति में आ रही थी। अगवानी के पास पहुंचते ही कार चालक ने सामने से जा रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार युवक आकाश (21), पुत्र सुरेश जाटव निवासी बड़ी और संजय, पुत्र रामेश्वर जाटव बुरी तरह घायल हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार के बोनट में फंस गई और चालक उसे लेकर तेजी से खैरथल रेलवे फाटक की ओर भाग निकला। इस दौरान बाइक सड़क पर घर्षण के कारण चिंगारियां छोड़ती हुई घसीटती चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजस्थान स्टेट वेयरहाउस गोदाम के पास कार को रोककर चालक को हिरासत में ले लिया।
कार और चालक को थाने लाया गया है। घायलों को मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से सेटेलाइट अस्पताल खैरथल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद अलवर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है
Published on:
30 Jul 2025 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
