
सीसीटीवी की जांच करती पुलिस और इनसेट में पीड़ित गोकुल
यदि आप रात के समय किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं, तो खुद अपनी सुरक्षा का इंतजाम करके जाएं, क्योंकि शहर में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। इस कारण बदमाशों में पुलिस का कोई भय नहीं है। वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना बुधवार देर रात एनईबी थाना इलाके में एक बुजुर्ग के साथ घटित हुई।
पीड़ित गोकुल प्रसाद शर्मा निवासी एनईबी विस्तार, तूलेड़ा हाउसिंग बोर्ड रात करीब सवा दो बजे स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में कार सवार तीन बदमाशों ने रणजीत नगर में एक मिठाई की दुकान के सामने स्कूटी को रोक कर उनके सीने पर बंदूक तान दी। इसके बाद बदमाशों ने उनकी जेब में रखे करीब 250-300 रुपए, एक मोबाइल और स्कूटी की डिग्गी में रखा चश्मा लूट कर ले गए। वहीं, वारदात के बाद बदमाश स्कूटी की चाबी लेकर ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ फरार हो गए।
पीड़ित गोकुल ने बताया कि वे रात में अग्रसेन सर्किल से सुभाष नगर होते हुए रणजीत नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। इस बीच अग्रसेन सर्किल से उनके पीछे सफेद रंग की एक कार आ रही थी। जैसे ही वे रणजीत नगर पहुंचे तो राठ स्कूल से पहले वाली गली में घुसते ही मिठाई की दुकान के सामने बदमाशों ने स्कूटी के आगे कार लगा दी। इसके बाद कार से दो बदमाश उतरे, उनमें से एक ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, दूसरे ने उनकी स्कूटी की चाबी निकाली ली।
फिर कार सवार तीसरे बदमाश ने उनके सीने पर बंदूक तान दी और उसके साथ लूटपाट कर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि तीनों बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच थी। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें एक सफेद रंग की कार बुजुर्ग की स्कूटी के पीछे आती हुई दिखाई दे रही है।
Published on:
06 Jun 2025 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
