पीड़ित गोकुल प्रसाद शर्मा निवासी एनईबी विस्तार, तूलेड़ा हाउसिंग बोर्ड रात करीब सवा दो बजे स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में कार सवार तीन बदमाशों ने रणजीत नगर में एक मिठाई की दुकान के सामने स्कूटी को रोक कर उनके सीने पर बंदूक तान दी। इसके बाद बदमाशों ने उनकी जेब में रखे करीब 250-300 रुपए, एक मोबाइल और स्कूटी की डिग्गी में रखा चश्मा लूट कर ले गए। वहीं, वारदात के बाद बदमाश स्कूटी की चाबी लेकर ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ फरार हो गए।
बस्ती के बीच दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित गोकुल ने बताया कि वे रात में अग्रसेन सर्किल से सुभाष नगर होते हुए रणजीत नगर स्थित अपने घर जा रहे थे। इस बीच अग्रसेन सर्किल से उनके पीछे सफेद रंग की एक कार आ रही थी। जैसे ही वे रणजीत नगर पहुंचे तो राठ स्कूल से पहले वाली गली में घुसते ही मिठाई की दुकान के सामने बदमाशों ने स्कूटी के आगे कार लगा दी। इसके बाद कार से दो बदमाश उतरे, उनमें से एक ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, दूसरे ने उनकी स्कूटी की चाबी निकाली ली। फिर कार सवार तीसरे बदमाश ने उनके सीने पर बंदूक तान दी और उसके साथ लूटपाट कर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि तीनों बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच थी। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें एक सफेद रंग की कार बुजुर्ग की स्कूटी के पीछे आती हुई दिखाई दे रही है।