राजगढ़. लोकसभा चुनाव के मध्यनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवैध शराब, नकदी एवं तस्करी की रोकथाम के लिए दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के मध्य पिनान नाका पर नाकेबंदी एवं सघन चैकिंग की। इस अभियान के तहत राजगढ़ पुलिस टीम ने एक कार से तीन लाख आठ हजार पांच सौ रुपए की नकदी सहित वाहन जब्त किया है।
थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि पिनान नाके पर नाकेबंदी के दौरान दिल्ली की ओर से आ रही कार की तलाशी लेने पर नकद राशि बरामद की गई। चालक ने पूछताछ के दौरान सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर उक्त राशि का चुनाव के दौरान वितरण होने का अंदेशा होने पर राशि सहित वाहन को जब्त कर लिया है।