
सरिस्का से आई अच्छी खबर, अब वापस अपने घर सरिस्का लौटेगा सरिस्का यह बाघ
अलवर. सरिस्का में पिछले दिनों घायल हुए बाघ एसटी-6 का घाव लगभग भर चुका है। अब जयपुर में पशु चिकित्सक की हरी झंडी मिलते ही बाघ को एनक्लोजर से जंगल में छोडऩे की तैयारी है। सरिस्का के डीएफओ हेमंत सिंह ने बताया कि बाघ एसटी-6 की चोट लगभग ठीक हो चुकी है, बाघ के सिर पर घाव काफी भर चुका है। अब बाघ को जंगल में छोडऩे के लिए जयपुर में पशु चिकित्सक से बात की गई है। उन्हें बाघ के घाव की फोटो भी भिजवाई गई है। पशु चिकित्सक की स्वीकृति मिलने पर उसे सोमवार देर रात जंगल में छोडऩे की तैयारी है।
बाघिन एसटी-9 की पूंछ में गत बारिश काल के दौरान संक्रमण का पता चला था, लेकिन इसका अब तक इलाज नहीं हो पाया। बारिश काल में घास व हरियाली बढऩे के कारण बाघिन को ट्रेस नहीं किया जा सका। बाघिन का रेडियो कॉलर भी खराब था, इस कारण उसकी लोकेशन का पता नहीं लगा। लंबे समय तक बाघिन ट्रेस नहीं हो पाने से पूंछ के संक्रमण का इलाज भी नहीं कराया गया। इसका असर यह हुआ कि बाघिन संक्रमण का शिकार होती रही। अब आशंका यह जताई जा रही है कि संक्रमण के चलते बाघिन काफी कमजोर हो चुकी है। वहीं बाघिन की पूंछ से खून गिरने की भी चर्चा है। इतना ही नहीं बाघिन एसटी-9 का रेडियो कॉलर भी पिछले दिनों गिर चुका है। इसके पीछे भी आशंका है कि कमजोर होने के कारण बाघिन का रेडियो कॉलर गिर गया।
Published on:
23 Oct 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
