28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar News: सीए के घर सात लाख रुपए नकद, सोना और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले

रियल एस्टेट कारोबारी फर्म त्रेहान होम डेवलपर्स और उससे जुड़े लोगों के यहां आयकर विभाग ने कार्रवाई की। डेवलपर्स के अलवर समेत गुरुग्राम और फरीदाबाद के 20 ठिकानों पर कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification

रियल एस्टेट कारोबारी फर्म त्रेहान होम डेवलपर्स और उससे जुड़े लोगों के यहां आयकर विभाग ने कार्रवाई की। डेवलपर्स के अलवर समेत गुरुग्राम और फरीदाबाद के 20 ठिकानों पर कार्रवाई की है। अलवर में उनके सीए के घर से लाखों रुपए की नगदी, सोना और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।

100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को त्रेहान होम डवलपर्स द्वारा कर चोरी और काली कमाई की सूचना मिली थी। जिस पर विभाग ने एक्शन लेते हुए हरियाणा और राजस्थान की अन्वेषण शाखा की 20 टीमें गठित की। इन टीमों में 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह भारी पुलिस लवाजमे के साथ रियल एस्टेट समूह के अलवर में 7, गुरुग्राम में 7 और फरीदाबाद में 6 ठिकानों पर पहुंची। विभाग की 7 अलग-अलग टीमों ने त्रेहान होम डवलपर्स की अपनाघर शालीमार सोसायटी के ऑफिस में छापेमारी की।

घर से करीब 7 लाख रुपए, सोना और प्रोपर्टी के दस्तावेज मिले

अलवर शहर में त्रेहान होम डवलपर्स के साथ काम करने वाले अलवर निवासी अशोक सैनी, कुलदीप कालरा और सीए सुमित गुप्ता के घर व ऑफिस में टीमों ने दबिश दी। उनके यहां शुक्रवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी। सूत्रों के अनुसार डवलपर्स के सीए के घर से करीब 7 लाख रुपए, सोना और प्रोपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और बैंक खातों की जांच कर रही हैं। टीमों को अलग-अलग ठिकानों पर प्लॉट, लैट और जमीनों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें:
कंपनी बाग़ में पुलिस की दबिश, देह व्यापार से जुड़ी दो महिलाएं गिरफ्तार