26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 7 यूनिवर्सिटी ब्लैक लिस्ट: कहीं आप का नाम भी तो इन कॉलेज में नहीं, पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश में नई भाजपा सरकार गठन के साथ ही शिक्षा विभाग की कार्य योजना पर जोर दे रही है। सरकार की ओर से पहले पेपर लीक और अब छात्रवृत्ति के अनियमितताओं के मामलों में शिकंजा कसा है। अलवर जिला सहित प्रदेश की 7 विश्वविद्यालय और 40 महाविद्यालयों को छात्रवृत्ति पोर्टल से ब्लैक लिस्ट करके बाहर कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
alwar_news.jpg

Seven universities removed from scholarship portal

प्रदेश में नई भाजपा सरकार गठन के साथ ही शिक्षा विभाग की कार्य योजना पर जोर दे रही है। सरकार की ओर से पहले पेपर लीक और अब छात्रवृत्ति के अनियमितताओं के मामलों में शिकंजा कसा है। अलवर जिला सहित प्रदेश की 7 विश्वविद्यालय और 40 महाविद्यालयों को छात्रवृत्ति पोर्टल से ब्लैक लिस्ट करके बाहर कर दिया है।

ये है विवि ब्लैक लिस्ट में शामिल

निर्माण विश्वविद्यालय जयपुर, श्रीधर विश्वविद्यालय झुंझुनूं, श्याम विश्वविद्यालय लालसोट, सिंघानिया विश्वविद्यालय झुंझुनू, सनराइज विश्वविद्यालय अलवर, भवंत विश्वविद्यालय अजमेर, विश्वविद्यालय ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अन्य कई संस्थान भी शामिल किए है, जिनका छात्रवृत्ति पोर्टल से बाहर किया गया है।

इस कारण किया ब्लैक लिस्ट

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जांच के दौरान गलत तरीके से छात्रवृत्ति की राशि वसूलने में अनियमितता पाई गई है। विभाग ने इन पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि इन विश्वविद्यालयों और महाविद्यलायों की ओर से अब कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही आदेशों की पालना नहीं करने वाले संस्थानों पर कार्रवाही की जाएगी। इधर सनराइज विश्वविद्यालय के एमडी डॉ. जितेंद्र यादव का कहना है कि छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले विद्यार्थी ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करते हैं। इसमें किसी विद्यार्थी की ओर से गलत तरीके से अकाउंट नम्बर गलत लगा दिए हैं। इसकी सूचना हमने संबंधित अधिकारी को दे दी है। इसमें विश्वविद्यालय का कोई दखल नहीं है।

यह भी पढ़ें
अलवर जिले में 15 जन औषधि केंद्र स्थापित, ऐसे मिलेगी सस्ती दवाओं की जानकारी

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग