
दिखावा....शौक और होड़ बना रहा कर्जदार
अलवर/बहरोड़. हाई-फाई लाइफ स्टाइल, महंगे शौक, दिखावा और दूसरों से होड़ के चक्कर में युवा कर्जदार बन रहे हैं। प्राइवेट बैंक एवं विभिन्न कम्पनियों के आसान किस्तों पर मिलने वाले प्रोडक्ट की चाह में युवा ऑनलाइन मिलने वाले कर्ज के जाल में जकड़ते जा रहे हैं। युवाओं का मानना है कि इसका मुख्य कारण उनकी खर्चीली लाइफ स्टाइल है।
युवा स्वयं को दूसरों से कमतर आंकने से परहेज करते हैं। महंगे मोबाइल, महंगे कपड़े एवं जूते आदि के साथ लैपटॉप, आईफोन सहित कई ऐसे ही गैरजरूरी शौक ने उन्हें कर्जदार बना दिया है। युवाओं का कहना है कि अब लाइफ स्टाइल ही ऐसी है कि खर्च बढ़ गए हैं। एक दोस्त आईफोन लेता है तो दूसरा भी ले आता है। बाइक अच्छी है तो खरीद ली। टीवी, फ्रीज, एसी सब लोन पर हैं।
जेब को नहीं लोग पसंद देख रहे हैं
वर्तमान में दिखावा अब यूथ जनरेशन के चलन में आ चुका है। लोन मिलना भी बहुत आसान हैं इसलिए युवा लोन ले रहे हैं। लोग खुद की जेब और जरूरत को नहीं देखकर पसंद को देख रहे हैं।
दिखावा बन रहा मुसीबत
युवाओं का मानना है कि अधिकांश मामलों में दिखावे के कारण ऐसा हो रहा है। रोजगार का ठिकाना नहीं होने से जेब में पैसे होते नहीं हैं। घरवालों से महंगे शौक के लिए पैसे लेना टेढ़ी खीर है। ऐसे में ऑनलाइन लोन आसानी से मिल जाता है इसलिए उठा लेते हैं।
जरूरी होने पर ही लें लोन
आजकल तुरंत लोन मिल रहा है। लोन लेना सही है या नहीं, यह आपकी चुकाने की क्षमता पर निर्भर करता है। ऐसा ही लोन लें जिसे आप चुका सकें। तुरंत मिलने वाले लोन में ब्याजदर भी अधिक होती है। ऐसे में बेहद जरूरी होने पर ही यह लोन लें।
फंस रहे है जाल में
अनेक युवा बिना सोचे समझे मोटा ब्याज वसूलने वाली एप के जाल में फंस कर अपना नुकसान करवा रहे हंै। ऐसे मामले क्षेत्र में बढ़ रहे हैं, परिजनों को इस ओर ध्यान देकर बच्चों को बचाना चाहिए।
-राव आनन्द, डीएसपी बहरोड़
Published on:
27 May 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
