
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह ने ली है। लॉरेंस का नेटवर्क अलवर और भरतपुर में भी फैला है। यहां के कई बदमाश इसके गैंग से जुड़े हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने इन बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।
लॉरेंस विश्नोई ने वर्ष 2018 में अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद लॉरेंस को भरतपुर की सेवर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। सेवर जेल में लॉरेंस को करीब दो-ढाई साल रखा गया। यहां लॉरेंस ने भरतपुर और अलवर सहित राजस्थान के कई बदमाशों से दोस्ती गांठ ली थी, जो आज भी लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं।
बहरोड़ का लादेन है लॉरेंस का खास गुर्गा
बहरोड़ का बदमाश विक्रम उर्फ लादेन भी लॉरेंस का गुर्गा है। करीब डेढ़ साल पहले लादेन और लॉरेंस का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लॉरेंस और विक्रम उर्फ लादेन जेल के बैरक में बैठकर वीडियो कॉल कर रहे थे। इस वीडियो में आपस की बातचीत को दबाने के लिए गाना जोड़ा गया था। वीडियो में विक्रम उर्फ लादेन के पीछे बैरक में अन्य बंदी भी फर्श पर बिछे बिस्तर पर लेटकर मोबाइल चलाते नजर आ रहे थे। लॉरेंस और विक्रम इस वीडियो के सामने आने से कुछ समय पहले तक भरतपुर की सेवर जेल में एक साथ बंद थे। इस दौरान दोनों का जेल से एक फोटो भी वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी जुड़े
सोशल मीडिया पर लॉरेंस और उसके गिरोह के बदमाशों के कई ग्रुप एक्टिव हैं। कई जिलों के बदमाश उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते हैं।
इन गैंगस्टर का नेटवर्क भी सक्रिय
अलवर जिले में हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला, सुरेन्द्र उर्फ चीकू, कुलदीप उर्फ डॉक्टर, सत्यभान जाट, चांद गुर्जर सहित अन्य बदमाशों का नेटवर्क सक्रिय है। इन गैंगस्टर्स ने यहां के लोकल बदमाशों को अपने गिरोह में शामिल किया हुआ है। जिनके माध्यम से यहां हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, फायरिंग, गैंगवार और रंगदारी जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
धरपकड़ तेज
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह में बहरोड़ का बदमाश विक्रम उर्फ लादेन शामिल है, जो फिलहाल फरार है। उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है। लादेन की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं तथा लॉरेंस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है।
- शांतनू कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी।
पुलिस अलर्ट मोड पर
लॉरेंस बिश्नोई का अलवर जिले में भी अपराध का नेटवर्क है। पंजाब की घटना के बाद इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस अलर्ट मोड पर काम करते लॉरेंस गिरोह से जुड़े अपराधियों का रेकॉर्ड जुटा उन पर कार्रवाई की तैयारी में है।
- तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक, अलवर।
भरतपुर में नेटवर्क नहीं
लॉरेंस बिश्नोई का भरतपुर में कोई आपराधिक नेटवर्क नहीं है। यहां उसके कोई गुर्गे सक्रिय नहीं है। फिर भी स्थानीय बदमाशों पर पुलिस की सख्ती और निगरानी जारी है।
- श्याम सिंह, पुलिस अधीक्षक, भरतपुर।
Published on:
01 Jun 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
