
अलवर शहर के एनईबी थाना इलाके में बेटे की शादी नहीं होने से परेशान एक पिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि 60 फीट रोड इलाके में किराए के मकान में रह रहे विजय (54) पुत्र किशनलाल जाटव ने 11 जून को शराब के नशे में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई। मृतक विजय और उसका पुत्र सचिन (28) मजदूरी करते थे।
सचिन की मां की कई साल पहले मौत हो चुकी है। सचिन की शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन शादी टूट गई। इसके बाद से पिता विजय अपने पुत्र को दूसरी शादी करने को कहता था, लेकिन बेटे की शादी नहीं होने से परेशान होकर उसने 11 जून को शराब के नशे में विषाक्त पदार्थ खा लिया। मजदूरी कर जब सचिन घर पहुंचा तो पिता अचेत पड़ा मिला। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सचिन की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
Published on:
15 Jun 2024 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
