29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अनंतपुरा में जवानों के हैरतअंगेज करतब देख दर्शक हुए रोमांचित

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया बहरोड़. क्षेत्र के अनंतपुरा में स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र पर शुक्रवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 54वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र उप प्राचार्य सवितोज ङ्क्षसह गिल ने संबोधन में बताया कि 10 मार्च 1969 में मात्र 2800 बल सदस्यों से प्रारंभ हुआ यह बल अपने अद्भुत कौशल और कार्यशैली की वजह से नित नए कार्यक्षेत्रों में प

Google source verification


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया
बहरोड़. क्षेत्र के अनंतपुरा में स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र पर शुक्रवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 54वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र उप प्राचार्य सवितोज ङ्क्षसह गिल ने संबोधन में बताया कि 10 मार्च 1969 में मात्र 2800 बल सदस्यों से प्रारंभ हुआ यह बल अपने अद्भुत कौशल और कार्यशैली की वजह से नित नए कार्यक्षेत्रों में प्रवेश
कर रहा है।
जिसकी वजह से यह बल 54 वर्षों के चुनौतीपूर्ण कार्यकाल के बाद बल के सदस्यों कि संख्या लगभग एक लाख बहत्तर ह•ाार से भी ऊपर हो चुकी है। वहीं कहा कि यह बल 354 महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थानों एवं 108 अग्निशमन सेवा उपक्रमों के अतिरिक्त 162 महत्वपूर्ण व्यक्तियों कि सुरक्षा में भी तैनात है। इस समारोह में 47वें बैच आरक्षक बुनियादी कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों और 12वीं आरक्षित वाहिनी के जवानों द्वारा विभिन्न हैरतंगेज करतबों का प्रदर्शन किया।
जिनमें हथियार के साथ ब्लाइंड-फोल्ड डेमो,रिफ्लेक्स शूङ्क्षटग, एरोबिक्स का प्रदर्शन, साथ ही 12वीं आरक्षित वाहिनी के द्वारा वन मिनट ड्रिल, साइलेंट ड्रिल और आरटीसीकेपीटी प्रशिक्षिकों के द्वारा पीटी डेमो और वीआईपी सिक्यूरिटी डेमो करके दिखाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट,12वीं आरक्षित वाहिनी एवं प्रशिक्षण केंद्र व 12वीं आरक्षित वाहिनी के अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक
नीमराणा. पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को विकास अधिकारी संजय यादव ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों एवं कनिष्ठ लिपिक अधिकारियों की बैठक ली।
विकास अधिकारी संजय यादव ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए अपने अपने क्षेत्र में योजनाओं की क्रियावन्यन को लेकर जानकारी दी। वही विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों से अपने क्षेत्र में सरकार की कितनी योजनाएं लोगों तक पहुंची एवं कितने लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा पहुंचाने आदि का फीडबैक जुटाया। विकास अधिकारी ने बैठक में संभागियों से कहा कि सरकार की योजनाएं आमजन को बताकर अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश पवार, ओमप्रकाश निर्मल, सहायक कर्मचारी कैलाश चंद जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी उमेश यादव, मंजू यादव, कनिष्ठ लिपिक लालाराम, क्रान्ता देवी, कार्यालय लिपिक मिथलेश मोरोडिया सहित ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ लिपिक मौजूद रहे।