राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ लक्ष्मी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चिकानी में हुआ। मुख्य अतिथि सोनू कुमारी (IAS) और अध्यक्ष डॉ. रौनक बैरागी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथियों में बीना महावर (ADM), मनोज चाचान, जितेंद्र गोयल, भाविक जोशी, और राजेश भारद्वाज शामिल रहे।
राजकीय विद्यालय भजेड़ा की बालिकाओं की वीर बाला परेड मुख्य आकर्षण रही। 32 जिलों के लगभग 400 प्रतिभागी छह विधाओं (नृत्य, गायन, वादन, थिएटर, कहानी, दृश्य कला) में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।
मुख्य अतिथि ने बालकों के विकास में कला के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. बैरागी ने आयोजकों और व्यवस्थाओं की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा ने किया और अंत में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।