कोटकासिम. क्षेत्रभर में तीज का पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया गया। तीज माता की सवारी नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश सैन ने रवाना किया। इस अवसर पर महिलाओं ने खास तौर पर लहरिया पहना तथा मेहंदी रचाई। वहीं कस्बे से शाम 5 बजे तीज की सवारी निकाली गयी। इस दौरान घरों में घेवर, फीनी, खीर सहित तरह-तरह के पकवान बनाए गए। हालांकि बुधवार को दिनभर रूक-रूककर बरसात की फव्वारों ने तीज के पर्व में और भी उमंगे भर दी। उसके बावजूद भी युवाओं ने छतों पर दिनभर पतंगबाजी की। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ बडों ने भी पतंगबाजी का आनंद लिया।
अलवर•Aug 08, 2024 / 12:23 am•
Kailash
Hindi News / Videos / Alwar / तीज उत्सव: महिलाओं ने उठाया झूलों का लुत्फ … देखें वीडियो….