अलवर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार शाम को जेके नगर वार्ड नंबर 56 में एक डरा देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। जहां कॉलेज छात्रा नव्या पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। वीडियो में नव्या सड़क पर जा रही थी, तभी अचानक 8 कुत्तों ने उसे घेर लिया।
उन्होंने उसे जमीन पर गिरा दिया और जगह-जगह काट लिया। लड़की की चीख-पुकार सुनकर स्कूटी सवार महिला ने किसी तरह उसे बचाया। लोगों ने आरोप लगाया है कि इस हमले की वजह, लकड़ी को बचाने वाली यही महिला (सरकारी टीचर) है। उनका कहना है कि यह टीचर गली के कुत्तों को रोजाना खाना खिलाती हैं, जिससे इस इलाके में कुत्तों की संख्या और उनका आक्रामक व्यवहार बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। इलाके में पहले भी कई बार कुत्तों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना के बाद लोग बेहद डरे हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।