
अलवर। राजस्थान में भीषण गर्मी के प्रकोप से जगह-जगह आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला है। जयपुर-इलाहाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बे में अचानक हुई स्पार्किंग से आग लग गई। जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस के एसी डिब्बे में स्पार्किंग से गाड़ी को तुरंत जंक्शन पर रोका गया।

ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में भय का माहौल बन गया और अफरा तफरी मच गई। अधिकारीयों ने ट्रेन में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना के बाद सूझ-बुझ से काम लेते हुए रेल को अलवर जंक्शन पर रुकवा दिया। जंक्शन पर आग लगने की सूचना के चलते प्रबंध अधिकारी मुस्तैद थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दें कि अलवर स्टेशन पर जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस के एसी डिब्बे में स्पार्किंग से आग ऐसी बी 4 कोच में लगी थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन अभी इसका कोई पुख्ता कारण पता नहीं लगा है। अधिकारीयों की सूझ-बुझ से ट्रेन को अलवर जंक्शन पर रुकवा दिया जिससे ट्रेन के खड़ी होने से बड़ा हादसा होने से टल गया।