
कॉमर्स और कृषि विषयों के प्रति छात्र-छात्राओं का क्रेज हुआ कम
जिले में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले कक्षा 12वीं में कॉमर्स और कृषि विषयों के प्रति विद्यार्थियों का क्रेज कम हुआ है। इन दोनों विषयों से विद्यार्थी दूरी बना रहे हैं। इस साल कॉमर्स और कृषि विषय की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या केवल 2217 हैं।
विद्यार्थियों कहा कहना है कि कॉमर्स विषय में कॅरियर बनाने की अवसर बहुत कम हैं। वहीं, कृषि विषय के प्रति विद्यार्थियों की रूचि भी हटी है। क्योंकि कृषि की पढ़ाई के लिए अलवर जिले में शिक्षण संस्थानों का टोटा है। जिले में स्कूल, लैब और कॉलेज भी नहीं है। साथ ही खेती-बाड़ी का दायरा भी कम हुआ है।
साइंस और आर्ट में विद्यार्थियों को रुझान बढ़ा
जिले में साइंस और कला संकाय के प्रति विद्यार्थियों को क्रेज बढ़ा है। जिले में हर साल इन दोनों विषयों की पढ़ाई के लिए लगातार विद्यार्थियों की वृद्धि हो रही है। विद्यार्थियों का मानना है कि साइंस और आर्ट विषयों में बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिल सकता है। यूपीएससी व आरपीएस परीक्षा के दौरान साइंस, भूगोल, राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र आदि विषयों में प्रश्न देखने को मिलते हैं। विद्यार्थी अपने आगे के भविष्य को देखते हुए इन विषयों को चुन रहे हैं। वहीं, अलवर जिले में इस साल बोर्ड परीक्षा में साइंस में 14 हजार 770 विद्यार्थी शामिल होंगे तथा आटर्स विषय के 30 हजार 489 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
हम प्रयास कर रहे हैं और पहले की तुलना में विद्यार्थियों का फिर से कॉमर्स और कृषि की पढ़ाई में रुझान बढ़ रहा है। सरकार भी कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बल दे रही है। इससे आगामी सत्रों में ग्राफ ऊंचा होगा।
भूपङ्क्षसह नरुका, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर
Published on:
28 Feb 2024 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
