31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली की खुशियां मातम में बदली : बाजार में सामान लेने गया लाल, नशेड़ी बोलेरो चालक ने टक्कर मार नाले पटका, मौत

बहरोड़. कस्बे के सबलपुरा मोहल्ला में होली के त्योहार की खुशियां कुछ ही समय में मातम में बदल गई। होली के त्योहार पर बाजार से सामान खरीद कर वापस घर जा रहे 17 वर्षीय युवक हर्षित सोनी पुत्र सुरजीत सोनी की एक बोलेरो कैम्पर चालक ने नशे में उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक व बोलेरो नाले में जा गिरी। इस हादसे में बोलेरो चालक ने के्रन मंगाकर बोलेरो को तो नाले से निकाल फरार हो गया। वहीं युवक हर्षित सोनो को नाले में ही पड़ा छोड़ गया। अगर बोलेरो चालक समय रहते उस युवक को भी नाले से निकाल ल

2 min read
Google source verification
होली की खुशियां मातम में बदली : बाजार में सामान लेने गया लाल, नशेड़ी बोलेरो चालक ने टक्कर मार नाले पटका, मौत

होली की खुशियां मातम में बदली : बाजार में सामान लेने गया लाल, नशेड़ी बोलेरो चालक ने टक्कर मार नाले पटका, मौत



बहरोड़. कस्बे के सबलपुरा मोहल्ला में होली के त्योहार की खुशियां कुछ ही समय में मातम में बदल गई। होली के त्योहार पर बाजार से सामान खरीद कर वापस घर जा रहे 17 वर्षीय युवक हर्षित सोनी पुत्र सुरजीत सोनी की एक बोलेरो कैम्पर चालक ने नशे में उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक व बोलेरो नाले में जा गिरी। इस हादसे में बोलेरो चालक ने के्रन मंगाकर बोलेरो को तो नाले से निकाल फरार हो गया। वहीं युवक हर्षित सोनो को नाले में ही पड़ा छोड़ गया। अगर बोलेरो चालक समय रहते उस युवक को भी नाले से निकाल लेता तो उसकी जान बच जाती।


चालक के्रन की सहायता से नाले से निकाली गाड़ी
डीएसपी आनंद राव ने बताया कि होली के त्योहार पर बाजार से घर के लिए सामान खरीद कर स्कूटी से हर्षित सोनी वापस घर जा रहा था। इसी दौरान सबलपुरा मोहल्ला में सामने से आ रही बोलेरो कैम्पर गाड़ी के चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी, हर्षित सोनी व कैम्पर गाड़ी नाले में फंस गई। जिस पर कैम्पर चालक ने मौके पर क्रेन बुलाई ओर क्रेन से गाड़ी को निकलवाकर मौके से फरार हो गए। अगर वह उस समय नाले में गिरे युवक को भी निकाल लेते तो उसकी भी जान बच सकती थी। दो घन्टे तक जब मृतक हर्षित वापस अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करते हुए मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिस नाले से युवक व उसकी स्कूटी को निकाल रही थी तो मृतक के बड़े भाई ने स्कूटी को पहचान लिया और कहा कि उसका भाई बाजार से होली के त्योहार के लिए सामान खरीदने गया था। लेकिन अभी तक वापस नहीं आया है।

प्रागपुरा से बरामद की कैम्पर गाड़ी

पुलिस ने 17 वर्षीय युवक हर्षित सोनी को टक्कर मारने वाली कैम्पर गाड़ी को जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

शराब के नशे में था चालक व दुसरा व्यक्ति

डीएसपी राव ने बताया कि 17 वर्षीय युवक हर्षित सोनी की टक् कर मारने वाला गाड़ी चालक व दूसरा व्यक्ति शराब के नशे में थे, जो स्कूटी को टक्कर मारने के बाद दोनों गाड़ी के पास बैठे रहे, लेकिन लोगों को शक नहीं हो सका। जिसके चलते दोनों आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस अब कैम्पर गाड़ी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

फोटो:-नाले में फंसा 17 वर्षीय युवक हर्षित सोनी।