
भूपसेड़ा से 23 दिनों से लापता महिला का भर्तृहरि के जंगलों में मिली क्षत-विक्षत शव, खुलासे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बानसूर. क्षेत्र के गांव भूपसेडा में 23 दिन पूर्व हुई लापता 35 वर्षीय महिला का हाथ-पैर कटा हुआ शव मंगलवार को अलवर जिले के भर्तृहरि धाम के पास जंगलों में मिला। मंगलवार देर शाम मालाखेड़ा पुलिस की सूचना पर बानसूर पुलिस एवं महिला के परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शव को पोस्टमार्टम के लिए अलवर अस्तपाल में रखा गया। शव की शिनाख्त के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के बस स्टैंड पर सर्वसमाज की बैठक कर विरोध किया एवं परिजनों को न्याय दिलाने व महिला के हत्यारों को पकडऩे की मांग की। जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।ग्रामीण महिला के हत्यारों को पकडऩे के बाद ही शव नहीं लेने पर अडे रहे। विरोध की सूचना डीएसपी एवं थानाप्रभारी मय पुलिस बल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से पोस्टमार्टम करवाने के लिए समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को खरी खोटी सुनाई और मामले में 23 दिनों तक ढिलाई बरतने का आरोप लगाया।
जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ेंगे तब तक नहीं उठाएंगे शव, आज ग्रामीणों की फिर होगी पंचायत
ग्रामीणों ने हत्यारों को पकडऩे की मांग करते हुए सर्वसम्मति से गुरु
&परिजनों की ओर से शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीणों को समझाइश की गई। लेकिन ग्रामीण हत्यारों को पकडऩे की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले जांच कर रही हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-मृत्युंजय मिश्रा, डीएसपी बानसूर। वार सुबह फिर से चौपाल पर बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को नहीं लिया जाएगा। ग्रामीण की चौपाल पर सरपंच सुभाष यादव, सुभाष यादव, पूर्वसरपंच मोहनलाल यादव, सरपंच दयाराम टीकली, मेजर शंकर लाल, पूर्व सरपंच रामसिंह यादव, कांग्रेस नेता अजय यादव, भाजपा नेता किशनलाल यादव, सुभाष बुराला सहित बडी
संख्या में भूपसेड़ा के ग्रामीण मौजूद रहे।
23 दिन पूर्व लापता
गांव भूपसेड़ा से 17 जनवरी को महिला सुबह घर से टहलने के लिए निकली थी, जो घर नहीं पहुंची। इसको लेकर परिजनों ने पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी और पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन कर गांव में विरोध कर महिला बरामदगी की मांग की थी। पुलिस भी महिला की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन पुलिस को महिला के बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
जंगल में मिला शव
भर्तृहरी धाम के पास मंगलवार को जंगल में हाथ पैर कटा हुआ शव मिला था। जंगल से लकड़ी काटकर आते समय एक महिला ने शव देखा था। जंगल में शव की सूचना पर मालाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अलवर रखवाया।
भूपसेड़ा में तनाव
गावं भूपसेड़ा में बस स्टैंड पर सर्वसमाज की चौपाल को देखते हुए गांव के बस स्टैंड पर पुलिस बल तैनात रहा। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, थानाप्रभारी अवतार सिंह, नारायणपुर थानाप्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
Published on:
10 Feb 2022 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
