13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदे गए गड्ढे को किया सुरक्षित 

महात्मा गांधी महुआ कला स्कूल में 25 दिन से खुले गड्ढे को समाचार प्रकाशन के बाद पानी निकलवा कर टीन शेड लगा दी है। ठेकेदार को लेकर खुद ग्राम विकास अधिकारी लाखन सिंह मौके पर पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification

महात्मा गांधी महुआ कला स्कूल में 25 दिन से खुले गड्ढे को समाचार प्रकाशन के बाद पानी निकलवा कर टीन शेड लगा दी है। ठेकेदार को लेकर खुद ग्राम विकास अधिकारी लाखन सिंह मौके पर पहुंचे और गहरे गड्ढे से पंप लगाकर पानी निकलवाया तथा गड्ढे के चारों तरफ लोहे की टीन लगाकर उसे सुरक्षित किया है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश मेहता, समसा विभाग के मनोज शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा ,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने राजस्थान पत्रिका में समाचार के बाद तुरंत संज्ञान लिया। जहां विकास अधिकारी मालाखेड़ा राजबाला मीणा ने ग्राम विकास अधिकारी से तुरंत गड्ढे को सुरक्षित करने, पानी निकलवाने के निर्देश दिए।

मौके पर ग्राम विकास अधिकारी ने कार्य को प्राथमिकता देते हुए उदासीन ठेकेदार को लेकर स्कूल प्रांगण पर पहुंचे। यहां पंप से गड्ढे से पानी निकाला गया। अब बच्चों का भविष्य स्कूल में आने को लेकर सुरक्षित बन गया। इस पर संस्था के हेड मास्टर, विद्यालय विकास प्रबंधन समिति सहित अभिभावकों ने मीडियाकर्मी समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदा गया गड्ढा बना जानलेवा खतरा