28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर डीईओ ऑफिस में लेंटर का प्लास्टर गिरा, बड़ा हादसा टला

अलवर शहर के शिक्षा विभाग कार्यालय (डीईओ ऑफिस) में बुधवार को अचानक लेंटर का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया, वरना प्लास्टर गिरने से कोई हादसा भी हो सकता था।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर शहर के शिक्षा विभाग कार्यालय (डीईओ ऑफिस) में बुधवार को अचानक लेंटर का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया, वरना प्लास्टर गिरने से कोई हादसा भी हो सकता था। बताया जा रहा है कि डीईओ ऑफिस में प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा, जिससे तेज आवाज हुई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।


भवन की स्थिति पहले से ही जर्जर बताई जा रही थी, लेकिन इस ओर विभागीय स्तर पर ध्यान नहीं दिया गया। डीईओ कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों शिक्षक और अभिभावक विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में भवन की जर्जर हालत एक बड़ा खतरा बन सकती है। कर्मचारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द भवन की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: सकट कस्बे में झमाझम बारिश से लोगों को उमस से राहत