
बाल श्रम से जड़े अधिकारीयों ने कार्यवाही करते हुए कई नाबलिगको को बालश्रम से मुक्त कराया है। भिवाड़ी के थाना यूआईटी फेज 3 सांथलका क्षेत्र में दवा बनाने वाली कंपनी में बालश्रम से जुडे विभागों ने संयुक्त कार्रवाई कर मौके से छह बालिकाओं को मुक्त करवाया।
दवा कंपनी के मालिक व ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। यह कार्रवाई बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा के निर्देशन में तथा मानव तस्कर विरोधी यूनिट, देवासरा फाउंडेशन, भिवाड़ी पुलिस व स्वाक्षी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कार्रवाई की गई। मौके पर टीम को ये बालिकाएं काम करती मिली। इन बालिकाओं से ठेकेदार के जरिए काम कराया जा रहा था।
इन बालिकाओं की उम्र 14 से 17 साल है। इन बालिकाओं से 12 से 16 घंटे तक काम करवाने का आरोप है। इस अवसर पर मानव तस्कर विरोधी यूनिट के हैड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल गुलाब, संस्था की जिलाध्यक्ष शिवानी शर्मा व स्वाक्षी संस्था के शीशराम मौजूद रहे। बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
Published on:
05 Dec 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
