कस्बे में बीती शाम से लगातार भरी बरसात के बाद रिमझीम बरसात जारी है जिसके किसानों के चेहरे खिल उठे, तो वही अरावली की वादियों में हरियाली छा गई जिसे देख माहौल शिमला की वादियों जैसा प्रतीत होता है। चारों तरफ बारिश की बूंदों के साथ साथ पहाड़ों में हरियाली का मौसम है। पूरे कस्बे को अरावली की हरियाली ने मनमोहक बना दिया है। गौरतलब है की कोठी नारायणपुर कस्बा चारों ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है जिसके कारण इन दिनों हरियाली के आगोश में अति सुंदर प्रतीत होता है।