
चोरी के बाद फैला सामान
शहर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कारोबारी सत्यनारायण शर्मा के घर गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर खिड़की काटकर घर में घुसे और अलमारी तोड़कर करीब 5-6 लाख रुपए नकद व ज्वेलरी समेत कुल 6-7 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए।
शर्मा ने बताया कि वह और उनकी पत्नी रात को सो गए थे। सुबह जब उठे तो बगल के कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के ताले टूटे हुए थे और पास ही खिड़की भी कटी मिली। तब जाकर पूरी घटना का पता चला।
चोर अलमारी से 5-6 लाख रुपये की नकदी के अलावा चांदी के गहने और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि घर में कीमती सामान और दस्तावेज भी रखे हुए थे, जिनमें से कुछ को चोरों ने फेंक दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इस चोरी की वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात के समय गश्त नहीं होती, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। अलवर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
Published on:
18 Jul 2025 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
