18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबू शोभाराम कॉलेज में मतदान दलों का तीसरा प्रशिक्षण आज

आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले मतदान दलों का आज तीसरा प्रशिक्षण अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में होगा। प्रशिक्षण दो अलग-अलग पारियों में आयोजित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
xdsd.jpg

आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले मतदान दलों का आज तीसरा प्रशिक्षण अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में होगा। प्रशिक्षण दो अलग-अलग पारियों में आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा, शुक्रवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान दल कर्मियों के लिए एक समान प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें आरक्षित दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर, महिला एवं विशेष योग्यजन मतदान दल शामिल हैं।

सभी प्रतिभागियों को समायोजित करने के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण सत्र भी दो पारियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पारी में आज सुबह 7 बजे से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तिजारा के लिए टेन्ट नंबर 1, मुण्डावर के लिए टेन्ट नंबर 2, बहरोड़ के लिए टेन्ट नंबर 3, थानागाजी के लिए टेन्ट नंबर 4, कठूमर के लिए टेन्ट नंबर 5, बानसूर के लिए टेन्ट नंबर 6 में प्रशिक्षण आयोजित होगा।

इसी दिन 11.30 बजे से रामगढ के लिए टेन्ट नंबर 1, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ के लिए टेन्ट नंबर 2, अलवर ग्रामीण के लिए टेन्ट नंबर 3, किशनगढबास के लिए 4 व अलवर शहर के लिए टेन्ट नंबर 5 में प्रशिक्षण होगा।