अलवर. मिनी सचिवालय के निर्माण से पहले यूआईटी की ओर से इसका डिजाइन तैयार करवाया गया था लेकिन अब इस डिजाइन की कोई कद्र नहीं रही। यही कारण है कि यह गैलरी में पड़ा हुआ है। मिनी सचिवालय के लोकार्पण से पहले यह डिजाइन किसी कमरे में धूल फांक रहा था। राजस्थान पत्रिका में खबर प्रकाशित हुई तो इसकी सफाई हुई और लोकार्पण के समय सीएम को यह सजाकर दिखाया गया। अब इसका बुरा हाल है। इसके रखने के लिए मिनी सचिवालय में कहीं जगह नहीं मिल पा रही।